अखिलेश सोनकर/चित्रकूट. एक युवक को गुस्सा इस बात पर था कि उसके चाचा के अवैध संबंध उसकी मां के साथ थे. किसी तरह वह इस गुस्से को दबाए हुए तो क्या था, बस मन में गांठ लिये था. फिर चाचा भतीजे के बीच एक और बात पर विवाद हो गया और लड़के के गुस्से को फट पड़ने का मौका मिल गया और बात हत्या तक जा पहुंची. खेत की रखवाली करने गए किसान की गला दबाकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मक्तूल के भतीजे को गिरफ्तार कर हत्या की घटना का बड़ा खुलासा किया है.
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में बीते 1 अप्रैल की रात प्यारेलाल नाम का किसान अपने खेत की रखवाली करने के लिए गया था. सुबह वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उसका शव खेत में पड़ा मिला और खेत में बने कच्चे घर की दीवार पर 3 लाख की फिरौती देने की मांग लिखी थी. दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के खरौंद गांव का है, जिसकी जांच कर रही पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि प्यारेलाल की मौत गला दबाए जाने से हुई थी.
पुलिस ने मृतक के बेटे सत्यरोहन की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया. पुलिस ने विवेचना के दौरान मृतक के भतीजे अजय उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर हत्या की घटना का खुलासा किया है.
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
शहर कोतवाल गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि मृतक किसान प्यारेलाल का अवैध संबंध हत्यारोपी अजय उर्फ पप्पू की मां से था. इस बात को लेकर आरोपी अजय खुन्नस खाए हुए था और बीच में महुआ के पेड़ के विवाद को लेकर दोनों में आपस में कहासुनी हुई थी. बीते 1 अप्रैल की रात को मृतक प्यारेलाल को खेत में अकेला पाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और अपने दूसरे सगे चाचा को फंसाने के लिए साजिश रची थी. पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, Murder caseFIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 08:57 IST
Source link