Australian Open Defending champion Aryna Sabalenka started with a win Zheng and Zverev also won | Australian Open: डिफेंडिंग चैंपियन सबालेंका ने जीत से की शुरुआत, झेंग और ज्वेरेव ने भी दूसरे दौर में बनाई जगह

admin

Australian Open Defending champion Aryna Sabalenka started with a win Zheng and Zverev also won | Australian Open: डिफेंडिंग चैंपियन सबालेंका ने जीत से की शुरुआत, झेंग और ज्वेरेव ने भी दूसरे दौर में बनाई जगह



Australian Open: मौजूदा चैंपियन आर्यना सबालेंका और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग किनवेन ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया. साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के पहले दिन बारिश के कारण कई मैच नहीं हो पाए क्योंकि इनडोर सुविधा में कुछ मैचों का आयोजन ही संभव हो पाया था. पुरुष वर्ग में दूसरे वरीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने दिन के अंतिम मैच में लुकास पोयूले को 6-4, 6-4, 6-4 से शिकस्त देकर अगले दौर में प्रवेश किया.
सबालेंका ने स्टीफंस को हराया
दो बार की चैंपियन सबालेंका ने अमेरिकी ओपन 2017 की विजेता स्लोएन स्टीफंस पर 6-3, 6-2 की जीत के साथ लगातार तीसरे खिताब के लिए अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. पिछले साल फाइनल में सबालेंका से हारने के बाद मेलबर्न पार्क के मुख्य कोर्ट पर छत के नीचे खेले गए अपने पहले मैच में पांचवीं वरीयता प्राप्त झेंग ने रोमानिया की 20 वर्षीय क्वालीफायर एंका टोडोनी को 7-6 (3), 6-1 से हराया.
ये भी पढ़ें: जय शाह के बाद अब बीसीसीआई की नई टीम तैयार, इन दो दिग्गजों की हुई एंट्री
हारने से बच गए केई निशिकोरी
17 वर्षीय मीरा एंड्रीवा दूसरे दौर में जगह बनाने वाली पहली खिलाड़ी थी. उन्होंने जॉन कैन एरेना में छत के नीचे खेले गए मैच में मैरी बौजकोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया. पुरुष वर्ग में खेले गए पहले तीन मैच में से दो मैच पांच सेट तक खिंचे. अमेरिकी ओपन 2014 के उपविजेता केई निशिकोरी ने तीसरे सेट में दो मैच प्वाइंट बचाकर वापसी करते हुए क्वालीफायर थियागो मोंटेइरो को 4-6, 6-7 (4), 7-5, 6-3, 6-3 से जबकि छठी वरीयता प्राप्त कैस्पर रुड ने जाउम मुनार को 6-3, 1-6, 7-5, 2-6, 6-1 से हराया.
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के नए कप्तान, सलमान खान के ‘बिग बॉस’ शो में हुआ ऐलान
इन खिलाड़ियों को भी मिली जीत
पुरुष वर्ग के एक अन्य मैच में 20वीं वरीयता प्राप्त आर्थर फिल्स ने फिनलैंड के ओटो वर्टानेन को 3-6, 7-6 (4), 6-4, 6-4 से पराजित किया. लिंडा नोस्कोवा शुरुआती दौर में बाहर होने वाली पहली वरीयता प्राप्त खिलाड़ी थी. यह 29वीं वरीय खिलाड़ी क्लारा टॉसन से 5-7, 6-3, 6-4 से हार गईं. महिलाओं वर्ग में जिन वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने दूसरे दौर में जगह बनाई उनमें पाउला बाडोसा, डोना वेकिच और लेयला फर्नांडीज भी शामिल हैं.



Source link