Australian Open 2024 Daniil Medvedev in quarter finals Dayana Yastremska beat victoria azarenka enters last 8 | Australian Open 2024 : दानिल मेदवेदेव और डायना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के QF में मारी एंट्री, 2 बार की चैंपियन अजारेंका बाहर

admin

Australian Open 2024 Daniil Medvedev in quarter finals Dayana Yastremska beat victoria azarenka enters last 8 | Australian Open 2024 : दानिल मेदवेदेव और डायना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के QF में मारी एंट्री, 2 बार की चैंपियन अजारेंका बाहर



Australian Open 2024 : मेलबर्न में दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वहीं, यूक्रेन की डायना यास्त्रेमस्का (Dayana Yastremska) और लिंडा नोसकोवा भी पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के अंतिम-8 में पहुंचने में सफल रहीं.
नुनो को हराकर क्वार्टर फाइनल में मेदवेदेवरूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने सोमवार को नुनो बोर्गेस को 6-3, 7-6, 5-7, 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत 9वें नंबर के ह्युबर्ट हुरकाज और फ्रांस के वाइल्ड कार्डधारी आर्थर केजो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगी.
2 बार की चैंपियन बाहर
यास्त्रेमस्का ने महिला सिंगल्स में 2 बार की चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को सीधे सेट में 7-6, 6-4 से हराया जबकि 18वें नंबर की एलिना स्वितोलिना जब नोसकोवा से 0-3 से पीछे चल रही थीं तो उन्होंने पीठ की चोट के कारण मुकाबले से हटने का फैसला किया. अजारेंका को पहले सेट में दो बार अपनी सर्विस पर सेट जीतने का मौका मिला और 6-5 के स्कोर पर उनके पास 2 सेट पॉइंट थे लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाईं. यूक्रेन की यास्त्रेमस्का ने इसके बाद 74 मिनट में पहला सेट जीता. दूसरे सेट में भी बेलारूस की अजारेंका 3-0 से आगे थीं लेकिन यास्त्रेमस्का ने अगले 7 में से 6 गेम जीतकर मैच अपने नाम किया.
नहीं मिलाए हाथ
यूक्रेन और रूस तथा बेलारूस के खिलाड़ियों के बीच परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए अजारेंका और यास्त्रेमस्का ने हाथ नहीं मिलाए. नोसकोवा-स्वितोलिना के बीच हुए मुकाबले का पहला गेम 11 मिनट चला. नोसकोवा ने स्वितोलिना की सर्विस तोड़ी और फिर अपनी सर्विस बचाकर स्कोर 2-0 किया. स्वितोलिना ने टाइम आउट लेकर पीठ का उपचार कराया. मैच शुरू होने पर यूक्रेन की स्वितोलिना की सर्विस की गति काफी कम थी और उन्हें मूवमेंट में भी परेशानी हो रही थी. नोसकोवा ने इसका फायदा उठाकर फिर सर्विस तोड़ी और स्वितोलिना ने मुकाबले से हटने का फैसला किया. (एजेंसी से इनपुट)
 



Source link