australian media targets virat kohli over melbourne over incident misbehaved with indian star batter | Virat Kohli: नीचता पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, कोहली के साथ की बदसलूकी, पत्रकार के भद्दे कमेंट पर बवाल

admin

australian media targets virat kohli over melbourne over incident misbehaved with indian star batter | Virat Kohli: नीचता पर उतरी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, कोहली के साथ की बदसलूकी, पत्रकार के भद्दे कमेंट पर बवाल



भारतीय टीम इस समय मेलबर्न में है, जहां बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टॉफी सीरीज 1-1 से बराबर है. चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से शुरू होगा. इससे पहले एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के विराट कोहली पर दिए बयान से बवाल खड़ा हो गया है. विराट कोहली को लेकर जो कहा गया, उसे  नीचता कहें तो बिलकुल गलत नहीं होगा.
विराट पर हमलावर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
एक रिपोर्टर ने नेशनल टेलीविजन पर विराट कोहली को ‘Bully’ कहा है. हाल ही में विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें मेलबर्न एयरपोर्ट पर एक महिला पत्रकार से बहस करते देखा गया. इसके बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट कोहली पर हमलावर है. अब एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार के विराट पर भद्दे कमेंट से मामले में फिर तूल पकड़ लिया है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल 9 स्पोर्ट्स के रिपोर्टर टोनी जोन्स ने कोहली की कड़ी आलोचना की. जोन्स ने भारतीय बल्लेबाज पर पत्रकार को धमकाने का आरोप लगाया और एयरपोर्ट पर उनकी हरकतों को अनुचित बताया. इस पत्रकार का कहना है कि जिस महिला पत्रकार से विराट कोहली ने बहस की, वह अपने रोजाना का काम कर रही थी और उनके साथी भी.
किया ये भद्दा कमेंट
इस पत्रकार ने कहा, ‘लानत है! आप एक बल्लेबाजी सुपरस्टार हैं, आप क्रिकेट की दुनिया में एक वैश्विक सुपरस्टार हैं और उन्हें इस बात पर गुस्सा आता है कि उन पर फोकस किया जा रहा है. जब मैंने फुटेज देखी तो मुझे सबसे ज्यादा गुस्सा तब आया जब उन्होंने तीनों लोगों, दो कैमरामैन और चैनल 7 के रिपोर्टर की ओर मुड़कर कहा कि आप लोग ठीक हैं. वाकई? बहुत सख्त आदमी, विराट. और फिर वह इस लड़की, नैट योनिडिस, जो लगभग 5 फुट एक, 5 फुट दो की है, उनके पास खड़ा हो गया और उसे पूरी तरह से डांटने लगा. तुम एक ‘Bully’ के अलावा कुछ नहीं हो, विराट.’
विराट की क्यों हुई थी बहस?
दरअसल, भारतीय टीम के खिलाड़ी मेलबर्न एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे. विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ बाहर आ रहे थे. जब कोहली ने देखा कि पत्रकार उनके परिवार की तस्वीरें खींच रही है, तो उन्होंने उनसे उन वीडियो को हटाने का अनुरोध किया, जबकि वहीं, कड़ी एक महिला पत्रकार से कुछ कहने लगे. बाद में विराट ने जाते समय कहा, ‘आप मुझसे बिना पूछे मेरे बच्चों की फोटो या वीडियो नहीं कैप्चर कर सकते हो.’ बता दें कि विराट को बिलकुल पसंद नहीं कि उनके बच्चों की कोई फोटो क्लिक करे. उन्हें कई बार मीडिया से इसका अनुरोध करते हुए भी देखा गया है.



Source link