Australian Media Poster for Perth Test: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की हाई-वोल्टेज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है. पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. एक तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है. वहीं, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने कुछ घंटे पहले ही पहले टेस्ट के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. सीरीज की शुरुआत से पहले एक पोस्टर आउट हुआ, जिसने सभी क्रिकेट फैंस को हैरत में डाल दिया है.
यह पोस्टर देख सब हैरान
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल फॉक्स क्रिकेट के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. इस पोस्टर में पैट कमिंस के साथ रोहित शर्मा की जगह विराट कोहली को दिखाया गया है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान यह पोस्टर दिखा, जो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया.
— M (@anngrypakiistan) November 10, 2024
फैंस ने की आलोचना
सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत इस बात पर गौर किया कि पोस्टर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस तो थे, लेकिन भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा की जगह कोहली थे. बता दें कि फॉक्स क्रिकेट पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का प्रसारण करेगा. फैंस ने पोस्टर को देखने के साथ ही रोहित को इग्नोर करने के लिए इस ब्रॉडकास्टर चैनल की आलोचना करना शुरू कर दिया.