Australia vs India 3rd Test Day 4 Highlights KL Rahul Ravindra Jadeja Akash Deep Jaspreet Bumrah Brisbane Test | राहुल-जडेजा की मैराथन बैटिंग…बुमराह-आकाश की हिम्मत, ब्रिस्बेन टेस्ट में खतरे से बाहर भारत

admin

Australia vs India 3rd Test Day 4 Highlights KL Rahul Ravindra Jadeja Akash Deep Jaspreet Bumrah Brisbane Test | राहुल-जडेजा की मैराथन बैटिंग...बुमराह-आकाश की हिम्मत, ब्रिस्बेन टेस्ट में खतरे से बाहर भारत



India vs Australia 3rd Test Day 4 Highlights: भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट में फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया है. मुकाबला अब ड्रॉ की ओर बढ़ गया है. अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की मैराथन पारियों ने टीम इंडिया की लाज बचाई तो आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने मिलकर फॉलोऑन के खतरे को टाल दिया. भारत ने चौथे दिन स्टंप तक 9 विकेट पर 252 रन बना लिए. वह पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है. कंगारू टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. अब मैच में एक दिन का खेल बचा है और दोनों टीमों की एक-पारी भी शेष है.
जडेजा और राहुल का कमाल
जडेजा ने 123 गेंद में 77 रन बनाए जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं, राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 139 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके लगाए. खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त किए जाने के समय जसप्रीत बुमराह 10 और आकाश दीप 27 रन बनाकर नाबाद थे. आस्ट्रेलिया को अब दोबारा बल्लेबाजी के लिये उतरना होगा और ब्रिस्बेन के मौसम को देखते हुए मैच का कोई नतीजा निकलता नहीं दिखता. बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है.
 
Stumps on Day 4 in Brisbane!
A fighting day with the bat #TeamIndia move to 252/9, trail by 193 runs
A gripping Day 5 of Test cricket awaits tomorrow
Scorecard – https://t.co/dcdiT9NAoa#AUSvIND pic.twitter.com/QxCJkN3RR8
— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
 
ये भी पढ़ें: भारत ने टाला फॉलोऑन का खतरा तो विराट कोहली और गौतम गंभीर ने यूं किया सेलिब्रेट, वायरल हो गया रिएक्शन
बुमराह और आकाश दीप ने फॉलोऑन के खतरे को टाला
10वें नंबर पर उतरे बुमराह और 11वें नंबर पर आए आकाश दीप की तारीफ करनी होगी जिन्होंने टीम को फॉलोआन के स्कोर 246 रन के पार पहुंचाया और अब तक 33 रन जोड़ चुके हैं. ये दोनों तब साथ आये जब जडेजा को पैट कमिंस ने आउट कर दिया था और भारत का स्कोर नौ विकेट पर 213 रन . इससे पहले इससे पहले अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 51 रन से आगे खेलते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने जुझारूपन दिखाया और राहुल संकटमोचक साबित होते दिखे. राहुल भाग्यशाली रहे जिन्हें दिन की पहली गेंद पर दूसरी स्लिप में स्मिथ से जीवनदान मिला जबकि पैट कमिंस गेंदबाज थे. उस समय राहुल 33 रन पर थे. आस्ट्रेलिया ने उनके लिए तीन स्लिप और एक गली फील्डर लगाया था ताकि राहुल को गलती करने पर मजबूर कर सके. लेकिन राहुल ने ढीली गेंदों का इंतजार किया और कोई जोखिम नहीं उठाया. 
 
39*(54)
Jasprit Bumrah  Akash Deep
Describe this partnership in one word #AUSvIND pic.twitter.com/CbiPFf2gBc
— BCCI (@BCCI) December 17, 2024
 
ये भी पढ़ें: आकाश दीप ने पैट कमिंस को दिन में दिखाए तारे, विराट कोहली रह गए दंग, वायरल हुआ Video
राहुल ने ऑस्ट्रेलिया को थकाया
कमिंस ने राहुल को ऑफ स्टम्प के बाहर भी गेंदें डाली जिन्हें या तो उन्होंने छोड़ दिया या रक्षात्मक खेला. ऐसा लग रहा था मानो वह चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी के वीडियो देखकर आए हैं कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कैसे थकाना है. वहीं कप्तान रोहित शर्मा (10) एक बार फिर नाकाम रहे. उन्होंने ऑफ स्टम्प पर पड़ती कमिंस की गेंद पर बल्ला अड़ाया और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने उन्हें चपलता से चलता कर दिया. रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर पर जडेजा को तरजीह दिए जाने पर कइयों ने सवाल उठाये थे लेकिन इस हरफनमौला ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी.  उन्होंने सातवें विकेट के लिए नीतीश के साथ 53 रन की साझेदारी की. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 22वां अर्धशतक 89 गेंद में पूरा किया. नीतिश ने उनका बखूबी साथ देते हुए विकेट बचाकर रक्षात्मक खेल दिखाया. वह बदकिस्मत रहे कि पैट कमिंस की उछाल लेती गेंद उनके स्टम्प पर जा लगी. आस्ट्रेलिया को तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की कमी खली जो पिंडली में चोट के कारण मैदान से चले गए. वह सीरीज में अब आगे नहीं खेल पाएंगे.




Source link