England vs Australia 2nd Test, Ashes Series : ऑस्ट्रेलिया ने ‘बैजबॉल’ के प्लान पर एक बार फिर से पानी फेर दिया. लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर एशेज सीरीज (Ashes 2023) के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5वें और अंतिम दिन 43 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रनों की बेशकीमती पारी खेली लेकिन इंग्लैड को जीत नसीब नहीं हो सकी.
371 रनों का मिला लक्ष्यधाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (110) के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी शुरुआती पारी में 416 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी 325 रन पर सिमटी. उसके ओपनर बेन डकेट शतक से महज 2 रन से चूक गए. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 279 रन बनाए जिससे इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड टीम अपने कप्तान बेन स्टोक्स (155) के बेहतरीन शतक के बावजूद दूसरी पारी में 327 रन पर ऑलआउट हो गई.
स्टोक्स का शतक, डकेट संग पार्टनरशिप
371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक छोर पर जमे रहे. उन्होंने 214 गेंदों का सामना किया और 9 चौके, इतने ही छक्के लगाते हुए 155 रन जोड़े. वह टीम के 7वें विकेट के तौर पर 301 रन पर पवेलियन लौटे. उन्होंने बेन डकेट (112 गेंदों पर 83 रन) के साथ 5वें विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी भी की. डकेट ने अपनी पारी में 9 चौके लगाए. जैसे ही मिचेल स्टार्क ने जोश टंग (19) को बोल्ड किया, इंग्लैंड की पारी का समापन हो गया.
ऑस्ट्रेलिया के पास 2-0 की बढ़त
मिचेल स्टार्क ने मैच में 6 विकेट लिए. उन्होंने दोनों पारियों में 3-3 विकेट झटके. दूसरी पारी में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को भी 3-3 विकेट मिले. पैट कमिंस की कप्तानी में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसी के साथ 5 मैचों की एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है, उसने पहला टेस्ट मैच 2 विकेट से अपने नाम किया था. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले में 6 जुलाई से खेला जाएगा.