Australia suddenly took big decision changed the captain of the team against Pakistan Series | ऑस्ट्रेलिया ने अचानक लिया बड़ा फैसला, बदल दिया टीम का कप्तान, क्रिकेट जगत में मची सनसनी

admin

Australia suddenly took big decision changed the captain of the team against Pakistan Series | ऑस्ट्रेलिया ने अचानक लिया बड़ा फैसला, बदल दिया टीम का कप्तान, क्रिकेट जगत में मची सनसनी



Australia vs Pakistan: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए जोश इंग्लिस को कप्तान नियुक्त किया है. 29 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज इंग्लिस अब तक 26 टी20 मैचों में 679 रन बना चुके हैं. उन्हें ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा जैसे खिलाड़ियों के ऊपर कप्तानी सौंपी गई है. ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से 14, 16 और 18 नवंबर को ब्रिस्बेन, सिडनी और होबार्ट में होगा.
मैक्सवेल नहीं बन पाए कप्तान
पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की थी, लेकिन किसी कप्तान का नाम नहीं लिया गया था. मैक्सवेल को कप्तान बनाए जाने की उम्मीद थी. वह टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. इंग्लिस ने पिछले 12 महीनों में टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 शतक लगाए हैं. भविष्य को देखते हुए उन्हें कप्तान बनाया गया है.
वनडे में भी कप्तानी करेंगे इंग्लिस
टी20 मैचों में कप्तानी करने के अलावा इंग्लिस पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी कप्तान होंगे. यह मुकाबला 10 नवंबर को पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने नियमित कप्तान पैट कमिंस के साथ-साथ भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने वाले ज्यादातर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है. इनमें मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ और मार्नश लाबुशेन भी हैं.
ये भी पढ़ें: Explained: भारत के 1165 तो इटली का 1, किस देश के कितने प्लेयर्स, क्या IPL ऑक्शन में सभी 1574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?
जॉर्ज बेली ने दिया बड़ा बयान
सेलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, ”जोश टीम के एक अभिन्न सदस्य हैं. मैदान पर और मैदान के बाहर एक बहुत ही सम्मानित खिलाड़ी हैं. उन्होंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया ए का नेतृत्व किया है. वह मजबूत रणनीतिक समझ और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इस भूमिका में आएंगे. जोश को मैट शॉर्ट और एडम जम्पा जैसे खिलाड़ियों का अच्छा समर्थन मिलेगा. साथ ही ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे सीनियर खिलाड़ियों भी साथ देंगे.”
ये भी पढ़ें: द्रविड़, लक्ष्मण और धोनी…बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन 6 दिग्गजों का करियर हुआ खत्म, अब कोहली-रोहित पर लटकी तलवार
ऑस्ट्रेलिया की तीसरे वनडे मैच के लिए टीम
जोश इंग्लिस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, एरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम
जोश इंग्लिस (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, एरॉन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.



Source link