australia qualified for semi final icc champions trophy 2025 Rain washed away hopes of Afghanistan | AUS vs AFG: बारिश ने धोए अफगानिस्तान के अरमान, ऑस्ट्रेलिया के लिए बनी ‘वरदान’, सेमीफाइनल में एंट्री

admin

australia qualified for semi final icc champions trophy 2025 Rain washed away hopes of Afghanistan | AUS vs AFG: बारिश ने धोए अफगानिस्तान के अरमान, ऑस्ट्रेलिया के लिए बनी 'वरदान', सेमीफाइनल में एंट्री



Australia vs Afghanistan: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का 10वां मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया. अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ यह मैच दोनों का ही आखिरी ग्रुप मैच था. मुकाबला रद्द होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत और न्यूजीलैंड के बाद तीसरी टीम बन गई है. एक जीत और दो रद्द मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया के चार अंक हैं, जिससे टीम ग्रुप में टॉप पर पहुंच चुकी है. वहीं, अफगानिस्तान तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.
पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने 273 रन बोर्ड पर लगाए. जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 274 रन बनाए थे. 12.5 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने 109 रन एक विकेट के नुकसान पर बनाए लिए थे, लेकिन तभी बारिश ने दस्तक दे दी. जब तक बारिश रुकती तब तक अफगानिस्तान के जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने के अरमानों पर पानी फिर गया, क्योंकि मैदान पर आगे का खेल संभव नहीं था. हालांकि, अफगानिस्तान अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ है, लेकिन उम्मीदें कम हैं. अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका पर आगामी मैच में बहुत बड़े मार्जिन से जीत ही टॉप-4 का टिकट दिला सकती है.
अफगानिस्तान ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर 
सेदिकुल्लाह अटल ने शुरुआती चुनौतियों से पार पाते हुए 85 रन बनाए, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 67 रन बनाए, जिससे अफगानिस्तान ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवरों में 273 रन का लड़ने लायक स्कोर बोर्ड पर लगाया. अफगानिस्तान के लिए अटल और उमरजई ने शानदार बैटिंग की. 
अटल-उमरजई की शानदार बैटिंग
नई गेंद के साथ अटल को क्रीज पर 95 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाने से पहले अपने मौके का इंतजार करना पड़ा. मध्यक्रम के खराब प्रदर्शन के बाद अजमतुल्लाह उमरजई ने अंतिम छोर पर 63 गेंदों की अपनी शानदार पारी में 5 छक्के और एक चौका लगाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुइस ने 3-47 के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की, जबकि एडम जम्पा और स्पेंसर जॉनसन ने दो-दो विकेट लिए. ग्लेन मैक्सवेल और नाथन एलिस ने एक-एक विकेट लिया.
ऑस्ट्रेलिया की तूफानी बैटिंग
ऑस्ट्रेलिया से टारगेट का पीछा करते हुए तूफानी बैटिंग देखने को मिली. हालांकि, ओपनर मैथ्यू शॉर्ट के रूप में टीम को पहला झटका 50 रन के अंदर लगा, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने आक्रामक रुख अपनाते हुए अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. बारिश के कारण मैच रद्द होने से पहल तक स्टीव स्मिथ 22 रन पर नाबाद थे. हेड ने 40 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक छक्का भी था.



Source link