Australia PM Anthony Albanese in commentary box said Scott Boland perfect replacement for Josh Hazlewood | अचानक क्यों कमेंट्री करने लगे ऑस्ट्रेलिया के पीएम? इस खिलाड़ी को बताया जोस हेजलवुड का रिप्लेसमेंट

admin

Australia PM Anthony Albanese in commentary box said Scott Boland perfect replacement for Josh Hazlewood | अचानक क्यों कमेंट्री करने लगे ऑस्ट्रेलिया के पीएम? इस खिलाड़ी को बताया जोस हेजलवुड का रिप्लेसमेंट



India vs Australia Test: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. टीम इंडिया वहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा ले रही है. भारत ने पर्थ में खेले गए पहले मुकाबलों को अपने नाम करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय टीम कैनबरा में प्रधानमंत्री इलेवन के खिलाफ एक अभ्यास मैच शेड्यूल है. 30 नवंबर और 1 दिसंबर को होने वाले इस दो दिवसीय अभ्यास मैच से टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी करेगी.
कमेंट्री बॉक्स में पहुंचे पीएम
कैनबरा में अभ्यास मैच के पहले दिन बारिश ने खलल डाला. इस कारण समय पर टॉस नहीं हो सका. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ड्रेसिंग रूम में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान एक आश्चर्यजनक नजारा देखने को मिला. पीएम अल्बनीज कमेंट्री बॉक्स में पहुंच गए और उन्होंने कमेंट्री टीम के साथ कुछ समय बिताया. वह क्रिकेट कमेंट्री भी करते हुए नजर आए. उन्होंने मैच की कमेंट्री करने वालों के सवालों के जवाब दिए.
 
The PM’s XI and Indian cricket teams are keen to get out on the field.
The rain has delayed play for today, but it’s been great to chat with players and fans at Manuka Oval. pic.twitter.com/MADMyDArPD
— Anthony Albanese (@AlboMP) November 30, 2024
 
हेजलवुड की जगह कौन खेलेगा?
इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जोश हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल करने की बात कही. शनिवार को साइड स्ट्रेन की चोट के कारण हेजलवुड एडिलेड ओवल मैच के लिए टीम से बाहर हो गए. इससे गेंदबाजी में एक जगह खाली हो गई है. बोलैंड पहले से ही टीम में शामिल हैं. वह पर्थ में हुए पहले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. बोलैंड के रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने दो तैयार तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है. सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को जगह दी गई है.
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, खूंखार फास्ट बॉलर को लगी चोट, टीम इंडिया को फायदा
बोलैंड की जमकर तारीफ
प्लेइंग-11 में हेजलवुड के रिप्सेमेंट पर कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया है. उससे पहले ही ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने चयनकर्ताओं से कहा है कि वे उसी को चुनें जिसके बारे में वे जानते हैं कि वह कारगर है.  उन्होंने कहा, ”स्कॉट बोलैंड, मुझे लगता है कि वह खेलने के हकदार हैं. उन्होंने हमें कभी निराश नहीं किया. बेशक, उन्होंने बहुत देर से शुरुआत की, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप हेजलवुड के साथ कुछ हद तक समान खिलाड़ी की तलाश कर रहे हैं, तो कोई ऐसा खिलाड़ी जो आपको कभी निराश नहीं करता. जोश हेजलवुड निश्चित रूप से एक असाधारण गेंदबाज हैं.”
 
Australian Prime Minister in the commentary box.  pic.twitter.com/nMkA9pEifY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 30, 2024
 
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की बढ़ गईं मुश्किलें…अब तो नहीं जा पाएंगे ऑस्ट्रेलिया! SMAT में हरे हो गए जख्म
बदकिस्मत हैं स्कॉट बोलैंड: पीएम
अल्बनीज ने कहा, ”स्कॉट बोलैंड थोड़े बदकिस्मत हैं कि वे पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और हेजलवुड के समय टीम में हैं. मुझे केवल पीएम इलेवन के चयन में भूमिका मिलती है. यह निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं पर निर्भर करेगा.  अगर यह मुझ पर निर्भर होता, तो यह मेरा सुझाव है. हम देखेंगे कि व्यापक अर्थों में मेरा कोई प्रभाव है या नहीं.” पहले टेस्ट में भारत से 295 रन से मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे क्या होने वाला है, इस बारे में प्रधानमंत्री आश्वस्त हैं कि उनकी टीम वापसी करेगी. उन्होंने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया, उन्हें कभी कमतर न आंकें. मुझे लगता है कि वे एडिलेड में मजबूत वापसी करेंगे. इन दोनों टीमों के बीच शानदार प्रतिद्वंद्विता रही है.”




Source link