Australia pick david warner for WTC final 2023 vs india and Ashes series | IND vs AUS: सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को WTC फाइनल में मौका देकर बचाया करियर! अब 1 चूक पड़ेगी भारी

admin

Share



IND vs AUS WTC Final 2023: आईपीएल 2023 के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेला जाना है. ये मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से  11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. इस फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने स्क्वॉड का भी ऐलान कर दिया है. इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जिसका टेस्ट करियर खतर में माना जा रहा था. ऐसे में इस खिलाड़ी को अपना टेस्ट करियर बचाने का मौका मिल गया है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को मौका देकर बचाया करियर!
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच के बाद इंग्लैंड से एशेज सीरीज भी खेलनी है. ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने WTC फाइनल और एशेज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों की टीम का ऐलान किया है. इस टीम में धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को शामिल किया गया है. डेविड वॉर्नर (David Warner) पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. लेकिन सेलेक्टर्स ने डेविड वॉर्नर (David Warner) में भरोसा दिखाया है. 
ये खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के लिए बनेंगे खतरा 
डेविड वॉर्नर (David Warner) के अलावा बतौर ओपनर मैट रेनशॉ और मार्कस हैरिस को भी टीम में शामिल किया गया है. डेविड वॉर्नर के फ्लॉप रहने पर उनकी टीम से छुट्टी की जा सकती है और बतौर ओपनर मार्कस हैरिस या मैट रेनशॉ को आजमाया जा सकता है. ऐसे में डेविड वॉर्नर (David Warner) के टेस्ट करियर के लिए ये मुकाबले काफी अहम रहने वाले हैं. वहीं, आईपीएल 2023 से पहले डेविड वॉर्नर का भारत दौरे पर प्रदर्शन निराशाजनक रहा जहां उन्होंने कोहनी में फ्रेक्चर के कारण स्वदेश लौटने से पहले तीन पारियों में 1, 10 और 15 रन बनाए.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम 
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, मैट रेनशॉ और टॉड मर्फी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link