Australia out on 283 but West indies lost 6 wickets on day 2 in 2nd innings AUS vs WI 2nd Test Highlights | AUS vs WI 1st Test: डेब्यूटेंट शामार जोसेफ के दम पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 283 पर समेटा, फिर भी हार के करीब

admin

Australia out on 283 but West indies lost 6 wickets on day 2 in 2nd innings AUS vs WI 2nd Test Highlights | AUS vs WI 1st Test: डेब्यूटेंट शामार जोसेफ के दम पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 283 पर समेटा, फिर भी हार के करीब



Australia vs West Indies 1st Test : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजी तो अच्छी की लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया. इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे पेसर शामार जोसेफ (Shamar Joseph) के दम पर वेस्टइंडीज ने एडिलेड में इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती पारी में 283 रन ही बनाने दिए. हालांकि दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने भी अपने 6 विकेट 73 रनों तक गंवा दिए. शामार जोसेफ ने 5 विकेट झटके. वहीं, ट्रेविस हेड ने 119 रनों की शानदार पारी खेली.
हेड ने अकेले दम पर संभाली कमानऑस्ट्रेलिया ने 67 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद ट्रेविस हेड बल्लेबाजी को उतरे. एक छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन हेड जमे रहे. उन्होंने वनडे की तरह बल्लेबाजी की और 134 गेंदों पर 88.81 के स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए. हेड ने अपनी पारी में 12 चौके और 3 छक्के जड़े. उनके अलावा ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 111 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 45 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया ने इस तरह अपनी पहली पारी में 283 रन जोड़े. विंडीज टीम की पहली पारी 188 रन पर सिमटी थी. 
शामार जोसेफ का कमाल
अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को शिकार बनाने वाले शामार जोसेफ ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पारी में 20 ओवर गेंदबाजी की और 94 रन देकर 5 विकेट लिए. केमार रोच और जस्टिन ग्रीव्स ने 2-2 विकेट झटके. अल्जारी जोसेफ को 1 विकेट मिला. 
जोश हेजलवुड का कोहराम
वेस्टइंडीज ने फिर दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट 73 रनों तक गंवा दिए. इन 6 में से 4 विकेट ऑस्ट्रेलिया के स्टार पेसर जोश हेजलवुड ने झटके. उन्होंने 8 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट झटके. किर्क मैकेंजी ने 26 और जस्टिन ग्रीव्स ने 24 रन जोड़े. स्टंप्स के समय विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा 31 गेंदों पर 17 रन बनाकर खेल रहे थे. 



Source link