Australia coach McDonald backs David Warner to make an impact in WTC final 2023 |WTC Final 2023: कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा, हर हाल में WTC फाइनल खेलेगा ये धाकड़ खिलाड़ी!

admin

Share



IND vs AUS WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से  11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final 2023) का फाइनल मैच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच ये मैच इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम बताया है जो टीम के लिए बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया बड़ा बयानहेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) का टॉप ऑर्डर में अपना स्थान बनाए रखने के लिए समर्थन किया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि वह भारत के खिलाफ आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. वॉर्नर ने पिछले साल मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान एमसीजी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने दोहरे शतक से पहले अपनी आखिरी 15 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक बार अर्धशतक पूरा किया था.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रहे फ्लॉप
डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इस साल फरवरी में कोहनी में फ्रैक्चर से उबरने के लिए स्वदेश भेजे जाने से पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत में 1, 10 और 15 का स्कोर दर्ज किया था. लेकिन मैकडोनाल्ड ने अनुभवी बाएं हाथ के बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है और उनका मानना है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल और एशेज सीरीज सहित व्यस्त छह टेस्ट शेड्यूल में वह महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं.
डेविड वॉर्नर को लेकर कही ये बात
मैकडोनाल्ड ने डेविड वॉर्नर को लेकर कहा, ‘डेव के पास जो बचा है, उससे हम आशान्वित हैं, हमने उन्हें टीम में चुना है और हमें लगता है कि वह एशेज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में वास्तव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं. हमें लगता है कि उसके पास कुछ अच्छे मैच बाकी हैं.’ यह पूछे जाने पर कि चयनकर्ताओं ने वॉर्नर को एशेज के लिए उनकी जगह के बारे में क्या बताया था, हेड कोच ने कहा, ‘वह उस टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. अगर वह नहीं होते तो हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद एक नई टीम चुनते.’
आईपीएल 2023 में ऐसा रहा प्रदर्शन
इस साल दिल्ली कैपिटल्स के साथ 14 आईपीएल मैचों में 516 रन बनाते समय वॉर्नर उचित फॉर्म में दिखे. मैकडोनाल्ड ने कहा कि वह 2023 आईपीएल में वॉर्नर के फॉर्म से उत्साहित थे और उन्होंने इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया की 2015 एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 36 वर्षीय वॉर्नर के पांच अर्धशतक और 416 रन के सफल प्रदर्शन की ओर इशारा किया.
 



Source link