ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की आगाज 5 अक्टूबर से भारत की धरती पर होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम ऐलान कर दिया है. वहीं, इंग्लैंड पहले ही अपने टॉप-18 प्लेयर्स के प्रिलिमिनरी स्क्वॉड की लिस्ट जारी कर चुका है. इन सब के बीच एक और देश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम का स्क्वॉड काफी चौंकाने वाला है. इस टीम में कुल 10 गेंदबाजी विकल्प मौजूद हैं.
वर्ल्ड कप के लिए इस टीम ने किया स्क्वॉड का ऐलानभारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पिछले महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय प्रिलिमिनरी स्क्वॉड का ऐलान किया है. इन 18 खिलाड़ियों में से अब 15 खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए चुना गया है. टीम की कप्तानी पैट कमिंस को सौंपी गई है. बता दें इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी.
टीम में 10 गेंदबाजी विकल्प शामिल
ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय टीम में चार तेज, 3 पेस ऑलराउंडर, एक स्पिन ऑलराउंडर और दो स्पिनर को जगह मिली है. वहीं, पास 5 प्रोपर बल्लेबाजों को इस टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में इस टीम के पास वर्ल्ड कप 2023 में गेंदबाजी के 10 विकल्प रहने वाले हैं. तेज गेंदबाजों में कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, और सीन एबॉट का नाम शामिल है. 4 ऑलराउंडर्स मिचेल मार्श, कैमरोन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल हैं. दो स्पिनर एश्टन एगर और एडम जैम्पा हैं.
— Cricket Australia (@CricketAus) September 6, 2023
वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वॉड-
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा और मिचेल स्टार्क.