Atul Subhash Death Case: सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस अतुल की पत्नी निकिता के जौनपुर स्थित घर पर दबिश देने पहुंच गई है. खोआ मंडी स्थित निकिता के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है. अब पुलिस निकिता के दूसरे घर (रुहट्टा) पर दबिश देने जाएगी । फिलहाल निकिता अपने परिवार सहित फरार है. सूचना मिली है कि निकिता सिंघानियां जौनपुर में ही मौजूद है. निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानियां किसी के घर में छिपे हैं.
इंजीनियर अतुल सुभाष खुदकुशी मामले में लगातार नई जानकारी सामने आ रही है. जांच के सिलसिले में बैंगलोर पुलिस उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पहुंची हुई है. कुछ ही देर में निकिता सिंघानिया के आवास पर कुछ देर में बैंगलोर पुलिस पहुंचेगी. बता दें कि दोनों पक्षों की तरफ से लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं. एक तरफ जहां अतुल सुभाष के परिजनों ने निकिता और उसके परिजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं निकिता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अतुल सुभाष के परिजनों ने दहेज मांगे थे. हालांकि निकिता के परिजन लगातार इधर से उधर भाग रहे हैं. पढ़ें पल-पल के अपडेट…
अधिक पढ़ें …