Last Updated:April 27, 2025, 15:14 ISTIndia-Pakistan Nuclear Threat: भारत-पाकिस्तान में युद्ध की स्थिति में परमाणु हमले का खतरा बढ़ गया है. SIPRI रिपोर्ट के अनुसार भारत के पास 172 और पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं. ऐसे में भारत के वो कौन-कौ…और पढ़ेंभारत-पाकिस्तान में युद्ध होने पर क्या इन शहरों पर मंडराएगा परमाणु हमले का खतरा?हाइलाइट्सभारत-पाकिस्तान में परमाणु हमले का खतरा बढ़ा.दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु पर हमले का खतरा ज्यादा.परमाणु हमले से दीर्घकालिक समस्याएं उत्पन्न होंगी.नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान में युद्ध होने पर दोनों देशों के लोग परमाणु हमले के खतरे की बात करने लगे हैं. लोगों के मन में तरह-तरह की आशंकाएं पनप रही हैं. लोग सोशल मीडिया पर इस बारे में जवाब मांग रहे हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान ने जिस तरह से युद्ध की तैयारी शुरू कर दी है, इससे लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. चौक-चौराहों से लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की धमकी पर लोग चटखारे ले रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि अगर सचमुच पाकिस्तान भारत पर परमाणु बम गिरा दे तो फिर क्या होगा? भारत के वे कौन-से 8-10 शहर हैं, जहां परमाणु बम गिरने का खतरा सबसे ज्यादा रहेगा?
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का इतिहास लंबा और काफी जटिल रहा है, जिसमें कश्मीर विवाद, सीमा संघर्ष और आतंकवाद जैसे मुद्दे शामिल हैं. लेकिन पहलगाम हमले में 26 हिंदुओं की मौत के बाद देश में गुस्से का माहौल है. भारत ने सिंधु जल संधि रद्द कर दी है, जिसे पाकिस्तान ने एक तरह से युद्ध का ऐलान कहा है. ऐसे में अगर दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति उत्पन्न होती है और परमाणु हथियारों का उपयोग होता है तो इसके परिणाम विनाशकारी होंगे.
भारत के कई शहर पाकिस्तान के परमाणु हमले के जद में हैं.
भारत-पाकिस्तान में युद्ध हुआ तो…विशेषज्ञों के अनुसार, भारत के कई शहर पाकिस्तान के परमाणु हमले के जद में हैं. लेकिन कुछ शहरों पर परमाणु हमले का खतरा अधिक है, जो भौगोलिक, सैन्य और आर्थिक स्थिति से काफी महत्वपूर्ण हैं. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के पास 172 और पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं, जो इस खतरे को और गंभीर बनाते हैं.
इन शहरों पर परमाणु हमले का खतराविशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली पर हमला पाकिस्तान की रणनीति का हिस्सा हो सकता है ताकि भारत की कमान और नियंत्रण प्रणाली को नष्ट किया जा सके. इस नजरिए से भारत के दो शहर, मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु पाकिस्तान के निशाने पर रहेंगे. मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी और सबसे घनी आबादी वाला शहर है. इसका बंदरगाह और वित्तीय केंद्र इसे रणनीतिक लक्ष्य बनाते हैं. बेंगलुरु इसलिए अहम है क्योंकि यहां तकनीकी और सैन्य अनुसंधान का केंद्र है जो परमाणु हमले के लिए आकर्षक लक्ष्य हो सकता है. इसके साथ ही गुरुग्राम, गाजियाबाद, अहमदाबाद, गांधी नगर, कानपुर और जयपुर जैसे शहरों पर भी परमाणु हमले का खतरा बना रहेगा.
पाकिस्तान भारत की आर्थिक और सैन्य नब्ज पर परमाणु हमले के जरिए चोट पहुंचा सकता है. अगर पाकिस्तान ऐसा करेगा तो भारत भी उसके शहर लाहौर, इस्लामाबाद, करांची, रावलपिंडी और पेशावर पर परमाणु बम गिरा सकता है. हालांकि, परमाणु हमले से न केवल शहर नष्ट होंगे, बल्कि रेडिएशन, खाद्य संकट और सामाजिक अराजकता जैसी दीर्घकालिक समस्याएं भी उत्पन्न होंगी. हिरोशिमा और नागासाकी के उदाहरण से स्पष्ट है कि लाखों लोग तुरंत मर सकते हैं और बचे हुए लोग रेडिएशन के दुष्प्रभावों से पीड़ित होंगे.
First Published :April 27, 2025, 15:14 ISThomenationपाकिस्तान अगर करता है हमला! तो वो 10 शहर कौन होंगे, जहां परमाणु बम गिरने का…