ATM से पैसा निकालने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान… अगर फंस गया है डेबिट कार्ड तो समझिए होने वाला है यह ‘कांड’

admin

ATM से पैसा निकालने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान... अगर फंस गया है डेबिट कार्ड तो समझिए होने वाला है यह 'कांड'



गाजियाबाद. एटीएम से पैसा निकालने वालों के साथ बड़ा फ्रॉड शुरू हो गया है. गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो एटीएम (ATM) मशीन में पत्ती लगाकर पैसे निकाल लेता था. गाजियाबाद के विजय नगर पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की बाइक, दो सफेद पत्ती, तीन डेबिट कार्ड, फेविक्विक और 10 हजार रुपये भी बरामद किए हैं. गाजियाबाद पुलिस की जांच में पता चला है कि इस गिरोह से जुड़े और सदस्य भी दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय हैं. यूपी पुलिस अब अन्य सदस्यों की भी तलाश शुरू कर दी है.

गाजियाबाद की कोतावली एसीपी प्रियाश्री पाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया, ‘गाजियाबाद जिले में पिछले कुछ दिनों से एटीएम में पैसे निकालने की घटनाएं बढ़ती जा रही थीं. लगातार आ रही शिकायत के बाद विजयनगर थाने के द्वारा एक टीम बनाई गई. इसके बाद यह टीम लगातार जिले के एटीएम पर नजर रख रही थीं. इस बीच विजयनगर सेक्टर- 9 फैक्टरी क्षेत्र में तीन संदिग्धों पर पुलिस की नजर पड़ी और पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

ATM में हो रहा बड़ा खेलआपको बता दें कि गाजियाबाद पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान प्रतापगढ़ के 27 वर्षीय विपिन शर्मा, 24 वर्षीय निशांत और आगरा निवासी 26 वर्षीय राज गब्बर चाहर के रूप में हुई है. गाजियाबाद पुलिस इन तीनों से लगातार एटीएम फ्रॉड के बारे में पूछताछ कर रही है और जानकारी जुटाकर छापेमारी कर रही है.

एटीएम मशीनों में कार्ड लगाने वाली जगह पर फेविक्विक लगी पत्ती लगा देते थे.

गिरफ्तार तीनों शख्स ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि एटीएम मशीनों में कार्ड लगाने वाली जगह पर वे लोग फेविक्विक लगी पत्ती लगा देते थे. जब कोई शख्स पैसे निकालने के लिए मशीन में अपना एटीएम कार्ड लगाता तो पत्ती में फंसकर पैसे बाहर नहीं निकलता. काफी प्रयासों के बाद भी पैसे न निकलने पर पीड़ित चला जाता तो वह पत्ती हटाकर पैसे निकाल लेता था.

ये भी पढ़ें: इस फिल्म को दिखाने के बाद JNU में शुरू हो गई ‘लाल’ बनाम ‘भगवा’ की गोलबंदी… जानें कितना दिलचस्प होगा जेएनयू छात्रसंघ चुनाव

पुलिस को गिरफ्तार तीनों शख्स ने बताया कि वह पिछले कई सालों से यह काम कर रहा है. एटीएम से पैसा निकालने के बाद रकम आपस में बराबर-बराबर हिस्से में बांट लेता था. पुलिस को इन लोगों ने बताया कि एटीएम बूथ पर हेल्पलाइन नंबर पर भी अपना नंबर लिख देते थे, जिससे लोगों को दिक्कत होने पर फोन करता तो वह वहां पहुंच कर पैसा निकाल लेता था. फिर उसको एटीएम ब्लॉक करने की सलाह भी देता था. इसलिए अगर एटीएम से पैसा नहीं निकल रहा है तो वहां तबतक रुक जाएं जबतक किसी दूसरे के साथ ऐसी घटना न हो जाए. फिर आप अपने डेबिट कार्ड में लिखे टोल फ्री नंबर पर कॉल करें न कि एटीएम में लिखे नंबर पर फोन करें.

.Tags: ATM machine, ATM Theft, Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 22:43 IST



Source link