Atiq Ahmed News: किस मामले में अतीक को पहली बार मिली थी उम्रकैद की सजा, क्यों आया था प्रयागराज मेडिकल कॉलेज

admin

Atiq Ahmed News: किस मामले में अतीक को पहली बार मिली थी उम्रकैद की सजा, क्यों आया था प्रयागराज मेडिकल कॉलेज



प्रयागराज (उप्र). गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात यहां एक मेडिकल कॉलेज के पास अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी की घटना कैमरे में दर्ज हुई है क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाने के दौरान मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे. कम से कम दो व्यक्तियों को अहमद और उसके भाई पर करीब से गोली चलाते हुए देखा गया, जो गोली लगने के बाद जमीन पर गिर गए. हालांकि, पुलिस ने जल्द ही तीनों हमलावरों को पकड़ लिया.

सनसनीखेज हत्या के बाद इलाके में तनाव है. अहमद एवं अशरफ के गोलियों से छलनी शवों को मौके से हटा लिया गया है. दोनों को 2005 के उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में सुनवाई के लिए यहां लाया गया था. झांसी में 13 अप्रैल को अहमद का बेटा असद और उसका एक साथी पुलिस मुठभेड़ में मारे गये थे. दोनों के शव को शनिवार सुबह दफनाया गया.

13 अप्रैल को ही प्रयागराज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने उमेश पाल हत्याकांड में नामजद आरोपी तथा माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पांच दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की थी. जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि ने यहां जनपद न्यायालय परिसर में संवाददाताओं को बताया था कि उमेश पाल की हत्या के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) दिनेश गौतम की अदालत ने अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 167 के तहत अतीक अहमद और अशरफ की 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक पुलिस रिमांड स्वीकृत की.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

‘मेन बात ये है कि गुड्‌डू मुस्लिम…’, गोली लगने के ठीक पहले क्या बोला अतीक, देखें VIDEO

अतीक-अशरफ की हत्या के बाद पूरे UP में धारा 144 लागू, CM योगी ने DGP को प्रयागराज भेजा

कैमरे में कैद हुई माफिया अतीक और अशरफ की मौत, मीडिया के सामने गोलियों से भूना, देखें VIDEO

अतीक अहमद की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 3 सदस्यी न्यायिक आयोग का गठन

‘जिंदा रहा तो इंतकाम लूंगा…’, 1 दिन पहले पूछताछ में अतीक ने दी थी यूपी STF को धमकी

पत्रकार बनकर आए और मार दी गोली, माफिया अतीक की हत्या करने वाले हमलावर कौन हैं, जानें

‘नहीं ले गए, तो नहीं गए’…जानें किस सवाल का जवाब देते ही मारा गया अतीक और उसका भाई अशरफ

अतीक और अशरफ का मर्डर करने के बाद बोले हत्‍यारे, सरेंडर… सरेंडर…

Atiq Ahmed News: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या, प्रयागराज में हाईअलर्ट

बेटे असद के एनकाउंटर के 48 घंटे बाद ही मारा गया अतीक अहमद, भाई अशरफ की भी हत्या

अतीक अहमद-अशरफ अहमद मर्डर: पलक झपकते ही चलने लगी गोलियां, मौत की नींद सुला दिये गए दोनों भाई

उत्तर प्रदेश

इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 26 अप्रैल निर्धारित की गई थी. उन्होंने बताया कि अपराध संख्या 114/23 से संबंधित विवेचक द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्त अतीक और अशरफ को 14 दिन की पुलिस रिमांड में देने का अनुरोध किया गया. अधिवक्ता ने बताया कि इस पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 13 अप्रैल से 17 अप्रैल को शाम पांच बजे तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश पारित किया था.

आदेश में यह भी कहा गया था कि पुलिस हिरासत में लेने से पूर्व दोनों अभियुक्तों का चिकित्सीय परीक्षण कराया जाए और अभियुक्त चाहें तो अपने अधिवक्ता को अपने साथ रख सकते हैं, लेकिन अधिवक्ता 100 मीटर दूरी से ही कार्रवाई को देख सकेंगे. पुलिस कस्टडी की अवधि पूरी होने के बाद अतीक अहमद को साबरमती जेल के लिए और अशरफ को बरेली जेल भेजना सुनिश्चित किया जाना था.

#WATCH | Uttar Pradesh: Moment when Mafia-turned-politician Atiq Ahmed and his brother Ashraf Ahmed were shot dead by assailants while interacting with media.
(Warning: Disturbing Visuals) pic.twitter.com/PBVaWji04Q

— ANI (@ANI) April 15, 2023

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Atiq AhmedFIRST PUBLISHED : April 16, 2023, 01:07 IST



Source link