नोएडा. बकाया नहीं चुकाने पर प्राधिकरण ने बिल्डरों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. प्राणिकरण ने सेक्टर-46 गार्डेनिया एम्स डेवलपर्स प्रा लि, सेक्टर-137 लाजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा लि और सेक्टर-75 गार्डेनिया गेटवे इंडिया लिमिटेड के अनसोल्ड फ्लैट और टावर को सील कर दिया है. प्राधिकरण के ग्रुप हाउसिंग के ओएसडी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि ये तीनों बिल्डर प्राधिकरण का बकाया नहीं दे रहे हैं. इससे बायर्स की रजिस्ट्री नहीं हो रही है. इसमें गार्डेनिया एम्स डेवलपर्स प्रा लि सेक्टर-46 जीएच-01 पर बना हुआ है.
3 सितंबर 2009 को ये प्रोजेक्ट आवंटित किया गया था. इसमें 20 टावर स्वीकृत हैं, जिसमें से 7 टावरों का सीसी जारी करने बाद निरस्त किया गया. 31 मार्च 2023 तक प्राधिकरण के ऊपर इसका बकाया 603.15 करोड़ रुपए हो गया. प्राधिकरण ने इस प्रोजेक्ट के डी-2 टावर और 110 अनसोल्ड फ्लैट को सील कर दिया है.
लॉजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के अनसोल्ड फ्लैट और ऑफिस सीलसेक्टर-137 जीएच-2 में लॉजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का प्रोजेक्ट है, इसमें 17 टावर स्वीकृत हैं. 10 टावरों का सीसी जारी कर दिया गया है. 31 मार्च तक इस पर 379.65 करोड़ रुपए का बकाया है. प्राधिकरण ने दो अनसोल्ड फ्लैट, दो स्टोर व मार्केटिंग आफिस को सील कर दिया है. सेक्टर-75 जीएच-09 में स्थित इस प्रोजेक्ट का 12 जनवरी 2012 को आवंटन हुआ था. इसमें 9 टावर स्वीकृत हैं, जिसमें किसी भी टावर का सीसी जारी नहीं किया गया है. 31 मार्च तक बिल्डर पर 103.38 करोड़ रुपए बकाया है. इसका एक अनसोल्ड फ्लैट सील किया गया है.
आपके शहर से (नोएडा)
उत्तर प्रदेश
Noida News: नोएडा की सड़कों पर तत्काल मदद के लिए दबाएं ये लाल बटन, ऐसे करता है काम
अब ड्रोन से अस्पतालों तक पहुंच सकेगा ब्लड, ट्रायल रहा सफल, 35 किमी की दूरी 15 मिनट में हुई तय
नोएडा में चार हजार फ्लैट पर कुंडली मारकर बैठा है बिल्डर, रजिस्ट्री के लिए परेशान फ्लैट बायर्स
CBSE Board Result: टॉपर्स की जुबानी उनके 10वीं और 12वीं के सक्सेस की कहानी, बताया सफलता का मंत्र
Noida News: खास तरह से बना है परथला सिग्नेचर ब्रिज का तार, 28 केबल झेलेंगे 5000 टन वजन
Noida News: स्कूटी से निकाला धुंआ तो कट गया 17000 का चालान, सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी फोटो
Noida News: मिलिए उस शख्स से जिनकी 23 साल पुरानी शिकायत पर CEO को हुई थी सजा
गाजियाबाद में मॉक पोल में कुछ ईवीएम खराब मिलीं, इस वजह से कुछ जगह देर से मतदान हुआ शुरू
Shopping In Noida: गर्ल्स के कपड़ों के लिए खास है नोएडा का यह मार्केट, दिल्ली के सरोजिनी नगर को करता है फेल
Famous Sweet: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया तक मशहूर है ग्रेटर नोएडा की दुकान की बर्फी, 36 सालों से चल रही दुकान
Summer vacation: नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी में कब से बंद होंगे स्कूल, तारीख हो गई है तय
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Noida news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 21:18 IST
Source link