हाइलाइट्सशाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड से पहले कछार की रहने वाली महिला मुंडी पासी से मिली थीइस दौरान शाहिस्ता अतीक के गनर के साथ गई थी, जो उसको पुलिस की हर पल की सूचना दे रहा हैरिपोर्ट: शिवम प्रताप सिंह
प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद भी उमेश पाल हत्याकांड में नामजद शाइस्ता परवीन फरार चल रही हैं. इस बीच पुलिस की को एक अहम जानकारी मिली है. सूत्रों के मुताबिक शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड से पहले कछार की रहने वाली महिला मुंडी पासी से मिली थी. इस दौरान शाहिस्ता अतीक के गनर के साथ गई थी, जो उसको पुलिस की हर पल की सूचना दे रहा है. महिला और गनर दोनों शाहिस्ता की मदद कर रहे है. गनर पहले पुलिस में रहा है जिसे राजू पाल हत्या कांड के बाद नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला मुंडी पासी एक अपराधिक किस्म की महिला है और उस पर कई मुक़दमे दर्ज हैं. फिलहाल वह जमानत पर रिहा है. बताया जा रहा है कि नौकरी से बर्खास्त होने के बाद भी अतीक का पूर्व गनर एहतशाम शाहिस्ता के साथ भी साए की तरह मौजूद रहता था. फिलहाल पुलिस महिला मुंडी पासी और गनर एहतशाम की तलाश कर रही है.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
UPTET 2023: सरकारी शिक्षक बनने के लिए देनी होगी यह परीक्षा, जल्द आएगा नोटिफिकेशन, यहां करें चेक
PM मोदी ने काशी तेलुगू संगमम को बताया गंगा और गोदावरी नदियों के संगम की तरह
UP board: फेल विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी, दोबारा हो सकते हैं पास, करना होगा ये काम
UP Nikay Chunav 2023: सपा का एक-एक कार्यकर्ता अखिलेश यादव बनकर लड़ रहा निकाय चुनाव
1000 सापों को बचाने वाले हरियाली गुरु को सांप ने काटा, फिर ऐसे बची जान; देखें हैरान कर देने वाला VIDEO
अतीक अहमद ने पुलिस कस्टडी में खुद पर हमला कराने की रची थी साजिश, ये थी प्लानिंग
EXCLUSIVE: पुलिस को चकमा देने गुड्डू मुस्लिम लगातार बदल रहा हुलिया और नाम, जानें कहां किसने दी पनाह
बड़े नेता के दम पर अतीक अहमद ने दिल्ली में खरीदी अरबों की संपत्ति, बेटों को भी मिली थी पनाह
अतीक-अशरफ हत्याकांड: शूटर्स के पास थे चार नबंर, SIT को मिली अहम जानकारियां, जानें पूरी कहानी
पुलिस को एक और बमबाज की तलाश, गुड्डू मुस्लिम का मददगार है मल्ली, एसटीएफ की रडार पर मुकेश भी
अतीक के शूटर गुड्डू मुस्लिम पर बड़ा खुलासा, सऊदी अरब से जुड़े तार, जानें किस राजनीतिक दल से मिली मदद
उत्तर प्रदेश
2005 से फरार है एहतशामसूत्रों के मुताबिक पुलिस विभाग में रहा अतीक का गनर एहतशाम पुलिस की कार्रवाई और छापेमारी का जानकर है, इसलिए शाइस्ता परवीन को छुपाने में उसकी भूमिका अहम मानी जा रही है. बता दें कि मोहम्मद मुस्लिम ने अतीक अहमद के बेटे अली और उमर के अलावा अतिक के गनर एहतश्यम पर भी अपहरण और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी एहेतशाम यूपी पुलिस का सिपाही रहा है. 2004 में जब अतीक अहमद को सुरक्षा उपलब्ध कराई गई थी, तो उसमें यह भी शामिल था. 2005 में राजू पाल के हत्याकांड के बाद अतीक अहमद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन गनर एहतशाम फरार हो गया था. हालांकि यूपी पुलिस ने गनर को बर्खास्त कर दिया था और अब उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है. अतीक अहमद का गनर एहतेशाम कौशांबी के पुरखास गांव का रहने वाला है. वह वर्ष 2005 से फरार है. उसके करीबियों पर कौशांबी पुलिस ने मार्च माह में शिकंजा भी कसा था. ऐसा माना जा रहा है कि शाइस्ता के फरारी में एहतेशाम ही मदद करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Atiq ahmed dead, Atiq Ahmed wife ShaistaFIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 10:09 IST
Source link