हाइलाइट्सअतीक और अशरफ की हत्या के बाद बचे तीनों पेट्स भी बेहद दुखी हैंबचे तीन पेट्स में दो की हालत बेहद खराब बनी हुई हैप्रयागराज. माफिया अतीक अहमद के 44 साल के आतंक का अंत हो चुका है. भले ही माफिया अतीक अहमद अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उसके कारनामों की चर्चा लोगों की जुबान पर है. माफिया अतीक अहमद को जहां महंगी गाड़ियों और विदेशी हथियारों का शौक था, तो वहीं माफिया अतीक अहमद ने अपने घर में विदेशी जर्मन ग्रेट डेन नस्ल के पांच कुत्ते भी पाल रखे थे. अतीक अहमद जब भी कहीं बाहर से आता था थे तो वह इन पेट्स के साथ अपना समय बिताता था. माफिया अतीक अहमद की सबसे प्रिय फीमेल डॉग ब्रूनो की बीमारी और भूख से 9 मार्च की को मौत हो गई थी, जबकि उसके दो दिन बाद ही एक दूसरे डॉग टाइगर की भी भूख और बीमारी से मौत हो गई थी.
माफिया अतीक अहमद के पेट्स की बदहाली को न्यूज़ 18 ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद नगर निगम की टीम और स्वयंसेवी संस्थाएं बचे तीन पेट्स की देखभाल के लिए आगे आईं थी. लेकिन बीते 15 अप्रैल को काल्विन अस्पताल में हुए शूटआउट में माफिया अतीक अहमद और भाई अशरफ की हत्या के बाद बचे तीनों पेट्स भी बेहद दुखी हैं. इन्होंने भी खाना पीना छोड़ दिया है. बचे तीन पेट्स में दो की हालत बेहद खराब बनी हुई है. इनकी देखभाल करने वाला अतीक अहमद का नौकर हीरा सुबह शाम आकर इन्हें भोजन पानी दे देता है, लेकिन अतीक अहमद के पुश्तैनी घर पर बने पेट्स के बाड़े के बाहर अब सिर्फ पुलिस फोर्स का पहरा है.
मुलायम भी हाथ मिला चुके हैं अतीक के पेट्स सेगौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद को ब्रूनो से खास लगाव था. बताते हैं कि एक बार जब सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव माफिया अतीक अहमद के घर पर किसी समारोह में आए थे तो उन्होंने भी ब्रूनो से हाथ मिलाया था. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की अतीक अहमद के पेट्स से हाथ मिलाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी और इसको लेकर जमकर सियासत भी हुई थी.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
अतीक अहमद की फोटो लगाकर लिखा था भड़काऊ पोस्ट, खानी पड़ी जेल की हवा, जानें पूरा मामला
UP Board Result 2023 Date: 58 लाख से अधिक छात्रों के लिए कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ? देखें अपडेट
12 बीघा जमीन पर कब्जा, भाई-पति की हत्या..अतीक अहमद से 35 सालों से लड़ रही ये महिला
अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन पर बढ़ाई जाएगी इनाम की राशि, अब होंगी 1 लाख की इनामिया
असद को अतीक अहमद के वकील ने भेजी थी उमेश पाल की फोटो, हत्याकांड में बनाया गया आरोपी
जहां था अतीक अहमद का कब्जा, वहां CM योगी आदित्यनाथ अब दे रहे गरीबों को फ्लैट, जानें कीमत
Atique-Ashraf Murder: तीनों आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, चित्रकूट से बना था फर्जी आधार कार्ड, जानें और क्या?
अतीक अहमद द्वारा कब्जाई जमीन-मकान पीड़ितों को वापस लौटाएगी योगी सरकार, गठित होगा आयोग
Akshay tritiya 2023: दान पूण्य का ये है शुभ समय, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत!
कई कोशिशों के बाद हुआ था उमेश पाल का मर्डर, UP में नाम की दहशत कायम रखना चाहता था अतीक
उत्तर प्रदेश
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शुरू हुए अतीक और उसके बुरेदरअसल, माफिया अतीक अहमद और अशरफ के जेल जाने के बाद अतीक अहमद के दो बेटे मोहम्मद उमर और अली अहमद भी जेल चले गए थे. वहीं 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल शूटआउट केस के बाद अतीक अहमद के पूरे परिवार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज हो गई और पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद अतीक अहमद के पेट्स को खाने पीने की दिक्कतें शुरू हो गईं. पुलिस के डर से अतीक अहमद के नौकर भी पेट्स के बाड़े में कम आने जाने लगे. जिसके चलते ही अतीक अहमद के सबसे प्रिय फीमेल डॉग ब्रूनो की तबीयत बिगड़ गई और 9 मार्च को भूख और बीमारी से सबसे पहले उसकी मौत हो गई. इसके दो दिन बाद ही दूसरे पेट्स टाइगर की भी मौत हो गई. लेकिन अब माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद बचे तीन पेट्स बेहद उदास रहने लगे हैं. इन्होंने खाना-पीना तक छोड़ दिया है. जिससे इसकी हालत भी अब खराब होने लगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed, Atiq ahmed deadFIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 13:26 IST
Source link