अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर दर्ज हुआ केस, 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप

admin

अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा पर दर्ज हुआ केस, 3 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप



हाइलाइट्समाफिया अतीक अहमद के मुकदमों की अदालत में पैरवी करने वाले विजय मिश्रा के खिलाफ FIRअतीक अहमद के नाम पर तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज हुआवकील विजय मिश्रा का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियादप्रयागराज.  माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ के बाद अब उसके दूसरे वकील विजय मिश्रा भी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. माफिया अतीक अहमद के मुकदमों की अदालत में पैरवी करने वाले विजय मिश्रा के खिलाफ अतरसुइया थाना पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया है. विजय मिश्रा के खिलाफ माफिया अतीक अहमद के नाम पर तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में केस दर्ज हुआ है. यह मुकदमा प्लाईवुड कारोबारी मोहम्मद सईद ने दर्ज कराई है.

आरोप लगाया फाय है कि रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है. वकील विजय मिश्रा के खिलाफ आईपीसी की धारा 386, 504 और 507 के तहत केस दर्ज हुआ है. एफआईआर के मुताबिक 20 अप्रैल को कारोबारी मोहम्मद सईद को फोन पर धमकी देते हुए 3 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. आरोप है कि वकील विजय मिश्रा ने सईद की दुकान से इसी साल 5 जनवरी को तकरीबन सवा लाख रुपए का सामान उधार लिया था. जिसके बाद किश्तों में कुछ पैसे लौटाए भी थे, लेकिन माफिया अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल को हुई हत्या के बाद 17 अप्रैल को भी पैसे मांगने पर विजय मिश्रा ने गाली गलौज कर धमकी दी थी. पीड़ित कारोबारी मोहम्मद सईद ने मुकदमा दर्ज करा कर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

आरोपों को बताया झूठाइस पूरे मामले में माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. मेरे ऊपर दबाव बनाने के लिए फर्जी तरीके से एफआईआर कराई गई है, ताकि अतीक अहमद के मुकदमों की पैरवी मैं ना कर सकूं. विजय मिश्रा के मुताबिक पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है और मुझे फंसाने की साजिश रची जा रही है. अतीक अहमद के वकील का कहना है कि टिंबर व्यापारी मोहम्मद सईद से उनके अच्छे रिश्ते थे. उनके मुताबिक करीब सवा लाख का सामान उसकी दुकान से आया था और 25 हजार एडवांस भी दिया था. एक लाख का भुगतान भी हो चुका है. सिर्फ 20 हजार का भुगतान बचा है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

Mahakumbh 2025 : संगम नगरी में बनेगा देश का सबसे बड़ा रोपवे, जानिए कब से शुरू होगी सेवा

OMG! नकलची ने दूसरे का रोल नंबर भी अपनी कॉपी में उतार डाला, ऐसे खुला राज! जानें मामला

UP पुलिस के अफसर की बेटी को UPSC नतीजों में 4th रैंक, फोन कर बोली- पापा में IAS बन गई

संघ के विस्तार की तैयारी, 2025 से पहले महिलाओं को जोड़ने का होगा प्रयास

Ganga Dussehra 2023: गंगा आरती के साथ 10 दिवसीय गंगा दशहरा पर्व का शुभारंभ, जानें पूजा का शुभ महूर्त

Allahabad University: हॉलैंड हॉल हॉस्टल को कराया जा रहा खाली, विरोध कर रहे दर्जन भर छात्र हिरासत में

दुबई से ऑपरेट हो रहा अतीक अहमद का गैंग ! अशरफ के भगोड़े साले ने संभाली कमान, जानें अपडेट

UP Weather Update: कल से बारिश के आसार, इन जिलों के लिए आज मौसम विभाग की चेतावनी

ये तो हद है! भाई ने बहन की शादी के लिए मुंबई से प्रयागराज भेजी बाइक, पहुंच गई पटना

UPSC Result 2023 : प्रयागराज की श्रेया और अनिरुद्ध का यूपीएससी में चयन, सफल होने के लिए बताया ये मंत्र

इस चौपाई में है हनुमान जी की विशेष शक्ति, 7 मंगलवार पाठ से दूर होते हैं रोग बाधा

उत्तर प्रदेश

पुलिस द्वारा मोबाइल किया जा रहा टेपवकील विजय मिश्रा के मुताबिक 17 अप्रैल को सईद के मुंशी का फोन आया था, क्योंकि 2 दिन पहले अतीक अहमद की हत्या हुई थी और मेरे बगल से गोलियां गुजरी थी और मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसलिए मैंने कहा था कि मैं बाद में पेमेंट कर दूंगा. विजय मिश्रा ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि मेरे मोबाइल को बराबर सुना जा रहा था. पुलिस को जब जानकारी हुई कि मेरा लेनदेन का मामला है, तब सईद पर दबाव डालकर मेरे खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस के डर से मजबूरी में मोहम्मद सईद ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया.

CJI और CM को लिखा पत्रविजय मिश्रा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले भी अतीक अहमद का मुकदमा न लड़ने के लिए मेरे ऊपर दबाव बनाया था. लेकिन मैंने अपने क्लाइंट का मुकदमा नहीं छोड़ा और मैं मुकदमा लड़ता रहा. जिसकी वजह से मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है. विजय मिश्रा का कहना है कि इस मामले में उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है. इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष और जिला कोर्ट बार अध्यक्ष को भी पत्र लिखा है.
.Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed, UP latest newsFIRST PUBLISHED : May 24, 2023, 06:32 IST



Source link