Atiq Ahmed Murder Case: उत्तर प्रदेश का माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में सरेआम गोली मारकर हत्या के मामले की जांच के न्यायिक आयोग का गठन कर दिया गया है. आयोग में दो सेवानिवृत्त न्यायाधीश और एक पूर्व डीजी को शामिल किया गया है. इसके अलावा एक विशेष जांच दल का भी गठन किया गया है. वहीं, एक पर्यवेक्षक दल भी बनाया गया है. आयोग की अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अरविंद कुमार त्रिपाठी कर रहे हैं. जानते हैं रिटायर्ड जस्टिस त्रिपाठी समेत आयोग में शामिल सदस्यों के बारे में सबकुछ.
तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग में पूर्व न्यायाधीश बृजेश कुमार सिंह और पूर्व पुलिस महानिदेशक सुबेश कुमार सिंह बतौर सदस्य शामिल हैं. ये आयोग हत्याकांड की जांच में पुलिस की चूक और अन्य पहलुओं की पड़ताल करेगा. जांच के दौरान ये भी देखा जाएगा कि अतीक और अशरफ को कोर्ट में पेश करने औ पुलिस रिमांड पर लेने के दौरान दोनों की सुरक्षा व्यवस्था कैसी थी. आयोग दो महीने के भीतर जांच पूरी कर शासन को अपनी रिपोर्ट सौंप देगा.
ये भी पढ़ें – Explainer : अगर दिल या दिमाग पर गोली लगे तो कितनी देर में हो जाती है मौत
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ की बढ़ाई जाएगी सुरक्षा, चुनाव प्रचार के दौरान मिलेगा सुरक्षाबलों का अतिरिक्त दस्ता
KVS admission 2023: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की कल है लास्ट डेट, यहां करें रजिस्ट्रेशन
OMG! एक मिनट में ठंडा हो जाता है गर्म पानी, जानिए इस ‘चमत्कारी बोतल और घड़े’ की खासियत
अतीक अहमद की हत्या पर बोली हिन्दू महासभा- जैसे भगवान राम ने राक्षसों का अंत किया, वैसे ही आतंक का अंत हुआ
CUET UG 2023: सीयूईटी एंट्रेंस एग्जाम के लिए किया है अप्लाई तो जान लें कैसे डाउनलोड करना है एडमिट कार्ड
DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बिना परीक्षा होगा चयन, 57000 है सैलरी
Weather Update : लखनऊ में हफ्ते की शुरुआत भीषण गर्मी से, तापमान पहुंचा 42 डिग्री
ITBP SI Salary: आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर की कितनी होती है सैलरी, कौन-कौन सी है सुविधाएं? जानें तमाम डिटेल
Atique Ahmed Murder: क्या यह है अतीक की हत्या का प्रमुख कारण?, UP STF गठन के मुख्य अधिकारी से जानें जवाब
ACP Vs ASP: एसीपी और एएसपी में क्या होता है अंतर? जानें इनके काम करने के तरीके
Taste Of Lucknow: फास्ट फूड की चटोरी गली में ठेठ देसी फरा की धूम, लखनऊवासियों का दिल जीत रही हैं श्वेता
उत्तर प्रदेश
न्यायिक आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस त्रिपाठी 8 जनवरी 2015 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश रहे. (साभार: पीटीआई)
कौन हैं रिटायर्ड जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठीआयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिपाठी 17 अप्रैल 2012 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश बने थे. इसके बाद वह 6 अगस्त 2013 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश बने. इससे पहले वह 2007 में पदोन्न होकर जिला व सत्र न्यायाधीश बनाए गए थे. उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय से 1973 में विधि स्नातक की डिग्री हासिल की. फिर 1974 में वकालत शुरू कर दी. इयके बाद वह 1978 से लेकर 1996 तक उच्च न्यायिक सेवा में रहे. रिटायर्ड जस्टिस त्रिपाठी 8 जनवरी 2015 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश रहे.
ये भी पढ़ें – नागा साधुओं के लिए कुंभ क्यों जरूरी, खूनी और खिचड़िया नागा कौन
एक रिटायर्ड आईपीएस अफसर भी हैं शामिलआयोग में रिटायर्ड जस्टिस त्रिपाठी के अलावा आयोग में सेवानिवृत्त जिला जज बृजेश कुमार सोनी भी शामिल हैं. वह पहले भी कई आयोग में रह चुके हैं. साथ ही आयोग में 1984 में आईपीएस बने और अपराध शाखा से सेवानिवृत सुबेश कुमार सिंह भी हैं. वह एडीजी एसटीएफ और एटीएस में भी रहे हैं. उन्होंने पिथौरागढ़, मऊ, देहरादून, फैजाबाद, जौनपुर, गोरखपुर में एसपी के तौर पर काम किया. एडीजी एसटीएफ, एटीएस, कानून व्यवस्था, कार्मिक व एडीजी ट्रेनिंग के पद पर भी रहे.
हत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन भी कर दिया गया है.
विशेष जांच दल में कौन-कौन हैं शामिलहत्याकांड की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन भी कर दिया गया है. इसको लेकर प्रयागराज कमिश्नरेट ने आदेश भी जारी किया है. इसके पर्यवेक्षण के लिए तीन सदस्यीय दल का गठन भी कर दिया गया है. पर्यवेक्षण दल की अध्यक्षता एडीजी प्रयागराज कर रहे हैं. एसआईटी में अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सतीश चंद्र, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली सतेंद्र प्रसाद तिवारी और विवेचना शेल ओम प्रकाश भी शामिल हैं. पर्यवेक्षक दल में कमिश्नरेट प्रयागराज के पुलिस आयुक्त और विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक सदस्य हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Atiq Ahmed, Atiq ahmed dead, CM Yogi Adityanath, Crime news of up, Encounter, Mafia Atiq Ahmed, UP police, UP police high alertFIRST PUBLISHED : April 17, 2023, 17:35 IST
Source link