अतीक अहमद द्वारा कब्जाई जमीन-मकान पीड़ितों को वापस लौटाएगी योगी सरकार, गठित होगा आयोग

admin

अतीक अहमद द्वारा कब्जाई जमीन-मकान पीड़ितों को वापस लौटाएगी योगी सरकार, गठित होगा आयोग



हाइलाइट्सअतीक अहमद द्वारा कब्जाई गई जमीनों को पीड़ितों को वापस लौटाएगी योगी सरकार कानूनी तरीके से पीड़ितों की संपत्तियों को उन्हें वापस दिलाया जाएगाप्रयागराज. सीएम योगी आदित्यनाथ ने माफिया अतीक अहमद द्वारा कब्जाई गई जमीनों और मकानों को पीड़ितों को वापस लौटाने के लिए आयोग गठित करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आयोग गठित कर कानूनी तरीके से पीड़ितों की संपत्तियों को उन्हें वापस दिलाया जाएगा. सीएम योगी के इस फैसले का प्रयागराज की झलवा की रहने वाली जय श्री उर्फ सूरज कली ने भी स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि माफिया अतीक अहमद से वे पिछले 35 वर्षों से लड़ाई लड़ रही हैं. उनके पास पुश्तैनी साढ़े 12 बीघे जमीन थी. जिसे एक सोसाइटी बनाकर माफिया अतीक अहमद ने कब्जा कर लिया था. कुछ जमीनें उनकी पीडीए में चली गई थी, जबकि लगभग 9 बीघे जमीन माफिया अतीक अहमद ने शिवकोटी सहकारी आवास समिति बनाकर बेच दिया था. यही नहीं 1989 में उनके पति बृज मोहन उर्फ बच्चा कुशवाहा को भी गायब कर दिया था. जिनका आज तक कोई पता नहीं लगा.

इसके अलावा सूरज कली के भाई प्रह्लाद को भी करंट से मार दिया था. पीड़ित सूरज कली ने सीएम योगी के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश के लिए पिता के समान है और उन पर उन्हें पूरा भरोसा है. हालांकि सूरज कली कहती हैं कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ के मारे जाने के बाद भी उनके तमाम गुर्गों की वजह से उन्हें डर लग रहा है. हालांकि प्रशासन ने उन्हें सुरक्षा के लिए दो गनर कर दिए हैं. लेकिन पिछले 35 वर्षों से माफिया अतीक अहमद से अपनी जमीन वापस पाने के लिए लड़ाई लड़ रही सूरज कली को सीएम योगी के इस फैसले से उम्मीद जगी है कि उनकी संपत्ति अब उन्हें वापस मिल जाएगी.

नम आंखों से सूरजकली कहती हैं कि पति और भाई को खोने के बाद भी वे 35 सालों से अकेले व न्याय के लिए दर-दर भटक रही हैं. उनके मुताबिक न्याय पाने के लिए कोर्ट कचहरी से लेकर तमाम नेताओं के दरवाजे पर भी गई. लेकिन उन्हें कहीं से न्याय नहीं मिला. सूरजकली के मुताबिक अब उन्हें सीएम योगी से ही न्याय की उम्मीद है.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

Prayagraj News: अब संगम किनारे 50 रुपये में करिए ऊंट-घोड़े की सैर, जानिए क्या है पर्यटकों के लिए खास

Allahabad News : यहां मिलेगा सर्वप्रथम मानव निर्मित पत्थर के औजार,साथ में 1.5 लाख साल पुराने जानवरों के अवशेष

इस IPS ने अतीक अहमद को तीन बार किया था गिरफ्तार, बताया कैसे मिलता था राजनीतिक दलों का संरक्षण

माफिया अतीक की हत्‍या का बदला लेगा अल-कायदा, 7 पन्‍नों वाली मैग्‍जीन जारी कर दी धमकी

जहां था अतीक अहमद का कब्जा, वहां CM योगी आदित्यनाथ अब दे रहे गरीबों को फ्लैट, जानें कीमत

असद को अतीक अहमद के वकील ने भेजी थी उमेश पाल की फोटो, हत्याकांड में बनाया गया आरोपी

Akshay tritiya 2023: दान पूण्य का ये है शुभ समय, इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत!

12 बीघा जमीन पर कब्जा, भाई-पति की हत्या..अतीक अहमद से 35 सालों से लड़ रही ये महिला

अतीक अहमद की फोटो लगाकर लिखा था भड़काऊ पोस्ट, खानी पड़ी जेल की हवा, जानें पूरा मामला

अफवाह निकली शाइस्ता परवीन के सरेंडर की खबर, अतीक अहमद के वकील ने दिया बड़ा अपडेट

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Allahabad news, Atiq Ahmed, Atiq ahmed dead, CM Yogi AdityanathFIRST PUBLISHED : April 23, 2023, 06:55 IST



Source link