अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से पेशी, सुनवाई के बाद बढ़ाई गई ज्यूडिशल कस्टडी

admin

अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारों की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से पेशी, सुनवाई के बाद बढ़ाई गई ज्यूडिशल कस्टडी



हाइलाइट्सअतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्या आरोपियों की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड बढ़ा दी हैप्रतापगढ़ जेल में बंद तीनों आरोपियों की शनिवार को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई है प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्या आरोपियों की सीजेएम कोर्ट ने एक बार फिर से ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड बढ़ा दी है. शुक्रवार को प्रतापगढ़ जेल में बंद तीनों शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी कराई गई. उन्हें सीजेएम डीके गौतम की कोर्ट में जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग पेश किया गया. पेशी के दौरान तीनों आरोपियों को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने की जानकारी दी गई. आरोपियों को बताया गया कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब उनका मुकदमा सेशन कोर्ट में चलेगा. जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने केस जिला जज की कोर्ट को रेफर कर दिया.

तीनों शूटरों के खिलाफ प्रयागराज पुलिस की एसआईटी ने शुक्रवार को ही सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. एसआईटी की चार्जशीट पर अभियुक्तों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पाते हुए कोर्ट ने चार्जशीट का संज्ञान लिया है. चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद अब आरोपियों पर चार्ज फ्रेम करने के लिए तारीख तय की जाएगी. चार्ज फ्रेम होने के बाद मुकदमे का ट्रायल शुरू होगा.

गौरतलब है कि एसआईटी ने गुरुवार को 2,000 से अधिक पेज की केस डायरी और 56 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें एसआईटी ने 200 से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किया है. एसआईटी की चार्जशीट में 21 पुलिसकर्मी और 11 मीडियाकर्मी भी चश्मदीद गवाह बनाए गए हैं. इसके साथ ही 16 से अधिक अस्पताल कर्मियों समेत कुल 48 चश्मदीद गवाह बनाए गए हैं. एसआईटी ने सीसीटीवी कैमरों की 70 फुटेज और 15 वीडियो रिकॉर्डिंग को साक्ष्य के तौर पर पेश किया है. अतीक को अहमदाबाद और अशरफ से बरेली जेल से लाने का भी चार्जशीट में पूरा व्यौरा दिया गया है. मौके से पकड़े गए शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है. आईपीसी की धारा 302, 307, 304, 120बी,419, 420,467, 468, 471 और आर्म्स एक्ट की धारा 3,7 और 25,27 और क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की धारा 7 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है. 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई थी. माफिया ब्रदर्स की हत्या में मौके से तीनों शूटर गिरफ्तार किए गए थे. फिलहाल तीनों हत्यारोपी प्रतापगढ़ जिला जेल में बंद है.

.Tags: Allahabad news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 06:42 IST



Source link