Atala Masjid Controversy: अटाला मस्जिद का होगा सर्वे? हिंदुओं का बड़ा दावा, कोर्ट में आज अहम सुनवाई

admin

Atala Masjid Controversy: अटाला मस्जिद का होगा सर्वे? हिंदुओं का बड़ा दावा, कोर्ट में आज अहम सुनवाई

जौनपुरः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में स्थित अटाला मस्जिद विवाद मामले की सुनवाई 16 दिसंबर यानी की सोमवार को जिला अदालत में की जाएगी. हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद से पहले यह अचला देवी का मंदिर था. सुनवाई के दौरान जिला अदालत अटाला मस्जिद के सर्वे पर फैसला लेगी. सर्वे की रूप रेखा तय किये जाने पर भी अटाला मामले में कोर्ट में सुनवाई होगी. हिन्दू पक्ष ने पुलिस फोर्स के साथ सर्वे किये जाने की मांग करेगी. वहीं सुनवाई को लेकर अटाला मस्ज़िद पर पुलिस का कड़ा पहरा है.FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 06:53 IST

Source link