Assembly election mayawati attack on bjp bsp built houses of poor yogi math like bungalow nodelsp – UP Chunav: मायावती का BJP पर हमला

admin

Assembly election mayawati attack on bjp bsp built houses of poor yogi math like bungalow nodelsp - UP Chunav: मायावती का BJP पर हमला



लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) का संग्राम शुरू हो चुका है. भाजपा, सपा, कांग्रेस के साथ बसपा ने भी चुनाव मैदान में ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है. मायावती ने कहा कि सीएम योगी का मठ किसी बंगले से कम नहीं है. बसपा सरकार ने हमेशा गरीबों के लिए ही काम किया है. गरीब को मकान और जमीन देने में बसपा सरकार का रिकॉर्ड सबसे अच्छा है.
मायावती ने ट्वीट कर कहा- शायद पश्चिमी यू.पी. की जनता को यह मालूम नहीं है कि गोरखपुर में योगी जी का बना मठ (जहां वह अधिकांश निवास करते हैं) किसी बड़े बगंले से कम नहीं है. यदि इस बारे में भी यह बता देते तो बेहतर होता.
बसपा सुप्रीमो न आगे कहा कि साथ ही, यह भी बेेहतर होता यदि यूपी के सीएम अपनी सरकार की तारीफ के साथ-साथ बीएसपी सरकार के जनहित से जुड़े कार्योंं का भी कुछ उल्लेख कर देते, क्योंकि इन्हें मालूम होना चाहिए कि गरीबों को मकान व भूमिहीनों को जमीन देने के मामले में बीएसपी सरकार का रिकार्ड बेहतरीन रहा है. बीएसपी सरकार द्वारा मान्यवर कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत केवल दो चरण में ही डेढ़ लाख से अधिक पक्के मकान दिए गए तथा सर्वजन हिताय गरीब आवास मालिकाना हक योेजना के तहत काफी परिवारों को लाभ मिला. लाखों भूमिहीन परिवारों को भी भूमि दी गई.
इस दौरान मायावती ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा ​कि बसपा सरकार ने सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की सोच के साथ ही उत्तर प्रदेश का विकास कराया है. कांशीराम कालोनी के जरिए लाखों गरीबों को मकान दिया है. गरीबों को जमीन का मालिक भी बनाया. उनकी पार्टी ही ही गरीबों की सच्ची हितैषी पार्टी है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BSP, Mayawati, UP politics, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, Yogi adityanath



Source link