Asli Gulab Jal Pahchanne ki trick: यूपी का कन्नौज इत्र के साथ गुलाब जल के लिए भी देश-दुनिया में मशहूर है. कन्नौज में बनने वाला गुलाब जल सबसे ज्यादा शुद्ध माना जाता है. लेकिन बदले दौर में खराब क्वालिटी और मिलावट वाले गुलाब जल भी बाजार में बिकने लगे हैं. गुलाब जल को कैसे पहचाना जाए कि कौन सा असली है और कौन नकली. कन्नौज के इत्र व्यापारी असली गुलाब जल पहचाने के कई तरीके बताते हैं.