Asian Games 2023: टीम इंडिया इस साल 3 बड़े इवेंट में हिस्सा लेने वाली है. अगस्त-सितंबर में भारतीय टीम को एशिया कप खेलना है. इसके बाद टीम इंडिया 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच एशियन गेम्स खेलने जाएगी और 5 अक्टूबर से ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होगा. एशियन गेम्स 2023 में महिला के साथ-साथ पुरुष टीमें भी क्रिकेट मैच खेलेंगी. इस इवेंट में होने वाले टीम इंडिया के मैचों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
सीधा क्वार्टर फाइनल में मिली एंट्री
पुरुष और महिला दोनों स्पर्धाओं में चार टीमें एक जून को आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग की बदौलत भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सीधे अंतिम आठ चरण से खेलेंगी। सभी मैचों का आधिकारिक टी20 इंटरनेशनल दर्जा होगा. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली पुरुष टीम को एक जून तक आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश मिला है. पुरुष स्पर्धा में 18 टीम होंगी जबकि महिलाओं के वर्ग में 14 टीम खेलेंगी. महिलाओं की स्पर्धायें 19 सितंबर से शुरु होंगी और 26 सितंबर को स्वर्ण और कांस्य पदक के मैच के साथ खत्म होगी.
क्वार्टरफाइनल में इस टीम से हो सकता है सामना
पुरुष स्पर्धा 28 सितंबर को शुरु होंगी और फाइनल सात अक्टूबर को खेला जाएगा जो अहमदाबाद में पुरुष आईसीसी 50 ओवर वर्ल्ड कप के शुरु होने के एक दिन बाद होगा. अगर भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो उन्हें लगातार तीन दिन – पांच अक्टूबर (क्वार्टरफाइनल), छह अक्टूबर (सेमीफाइनल) और सात अक्टूबर (फाइनल) – खेलना होगा. पूरी संभावना है कि भारत का क्वार्टर फाइनल अफगानिस्तान या बांग्लादेश की दूसरे दर्जे की टीम से होगा क्योंकि दोनों देशों की मुख्य टीम भारत में उस समय चल रहे वर्ल्ड कप में होंगी.
हरमनप्रीत कौर की वापसी पर आया ये अपडेट
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर एशियाई खेलों में तभी खेल पाएंगी अगर टीम 23 सितंबर से हांगझोउ में शुरु होने वाले एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच जाए. हरमनप्रीत पर हाल में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में सार्वजनिक तौर पर अंपायरिंग की आलोचना करने के लिए दो मैचों का प्रतिबंध लगा हुआ है. वह क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल पाएंगी जो निश्चित रूप से एसोसिएट देश के खिलाफ होगा जिसके बाद पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ सेमीफाइनल में भी वह मैदान में नहीं उतर पाएंगी. हांगझोउ खेलों में पुरुष और महिला स्पर्धाओं में कुल 32 मैच होंगे जिसमें से 18 पुरुष और 14 महिलाओं के मैच होंगे.