Asian Games 2023 36 member swimming team announced for Asian Games 2023 India | सेलेक्टर्स ने इन 36 खिलाड़ियों की खोली किस्मत, एशियन गेम्स के लिए स्क्वॉड का ऐलान

admin

Share



Asian Games Hangzhou: चीन की मेजबानी में इसी साल एशियन गेम्स (Asian Games-2023) खेले जाने हैं. इसके लिए भारत की तरफ से 36 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. ये 36 सदस्यीय दल ही एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. 
ब्रॉन्ज मेडलिस्ट को मौकापूर्व ब्रॉन्ज मेडलिस्ट वीरधवल खाड़े सहित 36 सदस्यीय तैराकी दल सितंबर-अक्टूबर में हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों (Asian Games-2023) में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) ने शनिवार को टीम की घोषणा की जिसमें तैराकी में 21, डाइविंग में दो और वाटरपोलो में 13 सदस्य शामिल हैं. वाटरपोलो टीम के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है.
साजन प्रकाश और नटराज की जोड़ी भी शामिल
अनुभवी खाड़े के अलावा 12 सदस्यीय पुरुष तैराकी टीम में साजन प्रकाश (Sajan Prakash) और श्रीहरि नटराज की स्टार जोड़ी भी शामिल है. फ्रीस्टाइल, बटरफ्लाई और मेडले स्पर्धाओं में माहिर साजन प्रकाश टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने से चूक गए थे. वहीं, खाड़े ने 2010 के एशियाई खेलों में 50 मीटर बटरफ्लाई में कांस्य पदक जीता था. टीम में अनीश गौड़ा और हाल ही में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में चार नेशनल रिकॉर्ड कायम करने वाले आर्यन नेहरा को भी शामिल किया गया है.
भारतीय टीम:
तैराकी पुरुष: अनीश गौड़ा, अद्वैत पेज, आर्यन नेहरा, आनंद ए एस, कुशाग्र रावत, लिखित एस पी, साजन प्रकाश, श्रीहरि नटराज, तनिष जॉर्ज मैथ्यू, उत्कर्ष पाटिल, विशाल ग्रेवाल और वीरधवल खाड़े.ऑतैराकी महिला: अनन्या नायक, दीनिधि देसिंघु, हशिका रामचंद्रन, लिनयेश ए के, माना पटेल, नीना वेंकटेश, पलक जोशी, शिवांगी सरमा और वृत्ति अग्रवाल. डाइविंग पुरुष: सिद्धार्थ बजरंग परदेशी, हेमन लंदन सिंह.वाटर पोलो के 13 खिलाड़ी.



Source link