Men’s U19 Asia Cup: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शनिवार, 2 दिसंबर को आगामी अंडर-19 मेंस एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 50 ओवर फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंटकी शुरुआत 8 दिसंबर को दुबई में होगी. इसका ग्रैंड फिनाले रविवार, 17 दिसंबर 2023 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. इसमें भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच भी मुकाबला होने वाला है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है.
नौवें खिताब के लिए भिड़ेगा भारत मौजूदा चैंपियन टीम इंडिया अपने रिकॉर्ड नौवें खिताब को जीतने के लिए इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगा. आखिरी बार भारत ने बारिश से बाधित फाइनल मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. टूर्नामेंट के इस सीजन में टीम इंडिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल के साथ ग्रुप ए में है. वहीं, दूसरी ओर ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई और जापान की टीमें शामिल हैं.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 2, 2023
ACC ने किया पोस्ट
एशियन क्रिकेट काउंसिल(ACC) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘शुक्रवार, 8 दिसंबर 2023 से दुबई में शुरू होने वाले ACC U19 Mens Asia Cup के लिए तैयार हो जाइए! टॉप 8 एशियाई टीमें इस 50 ओवर के शोडाउन में भिड़ेंगी. ये युवा क्रिकेट सितारे खिताब जीतने के लिए इस टूर्नामेंट में लड़ेंगे.’
इस दिन भिड़ेंगे IND-PAK
इस टूर्नामेंट में भारत की अंडर-19 टीम 8 दिसंबर से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. उदय सहारन भारत की इस अंडर-19 टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं, सौम्य कुमार पांडे को उपकप्तानी सौंपी गई है. पहला मैच 8 दिसंबर को आईसीसी अकेडमी ओवल-1 में अपने शुरुआती मैच में अफगानिस्तान का सामना करेगी. इसके दिन बाद 10 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है, जिसका क्रिकेट फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अंतिम लीग मैच 12 दिसंबर को आईसीसी अकादमी ओवल-2 में नेपाल के खिलाफ होगा.
भारत अंडर-19 टीम: उदय सहारन (कप्तान), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, धनुष गौड़ा, अविनाश राव (विकेटकीपर), एम अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), आरध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मोहम्मद अमान.
रिजर्व खिलाड़ी: दिग्विजय पतिम जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण चोरमले.