Virat Kohli Rishabh Pant: जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) के बाद सभी को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है. एशिया कप के लिए टीम इंडिया में विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की वापसी हुई है. वहीं, टीम इंडिया में दो ऐसे खिलाड़ी, जिन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वजह से प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.
पंत को मिलेगी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी
भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में भारत के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह बड़े टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हैं. सफेद गेंद के क्रिकेट में उन्होंने अपनी बैटिंग को काफी मजबूत किया है. जब ऐसे में ऋषभ पंत के रहते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाना असंभव है. पंत के साथ खास बात ये है कि वो किसी भी बैटिंग ऑर्डर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. अपने एक हाथ से छक्के लगाने के लिए वह फेमस हैं.
नंबर तीन पर उतरेंगे Virat Kohli
एशिया कप में विराट कोहली (Virat Kohli) का नंबर तीन पर खेलना तय है. ऐसे में दीपक हुड्डा के नंबर 3 पर नहीं उतर सकते हैं. वहीं, टीम इंडिया में पहले से ही रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या मौजूद हैं. इन खिलाड़ियों के रहते दीपक हुड्डा (Deepak hooda) का प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल है. रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. वहीं, हार्दिक और जडेजा रोहित शर्मा के खास प्लेयर्स में गिने जाते हैं.
भारत ने जीते सबसे ज्यादा खिताब
भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup) में सबसे ज्यादा 7 खिताब अपने नाम किए हैं. श्रीलंका ने टीम ने पांच बार ये खिताब अपने नाम किया है. पाकिस्तान (Pakistan) सिर्फ दो बार एशिया कप अपने नाम करने में सफल रहा है. टीम इंडिया (Team India) के पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो उन्हें एशिया कप का खिताब दिला सकते हैं. ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर