India vs Pakistan, Shami on Arshdeep Singh: युवा पेसर अर्शदीप सिंह उस समय ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए, जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मैच में कैच टपका दिया. उनके सपोर्ट में क्रिकेट जगत की कई हस्तियों से लेकर राजनीति से जुड़े लोग भी उतर आए हैं. इस बीच टीम इंडिया के अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी ने भी अर्शदीप को सपोर्ट किया. उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि अगर ट्रोलर्स में दम है तो असली अकाउंट से बात करें, ना कि फर्जी अकाउंट बनाकर कुछ भी बोलें.
जिसका कैच टपकाया, उसका विकेट भी लिया
अर्शदीप ने दुबई में इस मैच में आसिफ अली को जीवनदान दिया, जब उन्होंने उनका आसान सा कैच टपका दिया. पारी के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर आसिफ ने हवाई शॉट खेला लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन पर अर्शदीप कैच नहीं पकड़ पाए. हालांकि आसिफ का विकेट अर्शदीप ने ही लिया. उन्होंने 8 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए जिन्हें बाद में अर्शदीप ने ही lbw आउट किया.
शमी ने ट्रोलर्स को लगाई लताड़
मोहम्मद शमी ने ट्रोलर्स को जमकर लताड़ लगाई है. उन्होंने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘वो तो हमें ट्रोल करने के लिए जीते हैं. उनके पास और कोई काम नहीं है. जब हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो ये नहीं कहते कि आपने अच्छा कैच लपका, लेकिन गलती हुई तो ट्रोल कर देंगे.’ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान से मिली हार के बाद शमी को भी इसी तरह आलोचना का शिकार होना पड़ा था.
अर्शदीप का किया बचाव
शमी ने आगे कहा, ‘अगर ट्रोलर्स में दम है तो अपने रियल अकांउट से आएं. फेक अकाउंट बनाकर तो कोई भी मैसेज कर सकता है. मैंने भी इसका सामना किया लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मेरा देश मेरे लिए खड़ा है. मैं केवल अर्शदीप से यही कहूंगा कि आपमें काफी प्रतिभा है. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद अर्शदीप के कैच को लेकर अपना पक्ष रखा था. वहीं, पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने तो अपनी प्रोफाइल पिक्चर ही अर्शदीप की लगा दी है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर