Ravichandran Ashwin Retirement: भारत के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच सबको चौंकाते हुए एक बड़ा फैसला किया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास का ऐलान कर दिया. ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने फैसला लिया. अश्विन मैच के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ आए और उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि यह भारतीय क्रिकेट के रूप में मेरा आखिरी दिन है.
यह मेरा आखिरी दिन होगा: अश्विन
अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रारूपों में एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में यह मेरा आखिरी दिन होगा. मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के रूप में मुझमें अभी भी कुछ जोश बचा हुआ है. मैं क्लब-स्तरीय क्रिकेट में इसका प्रदर्शन करना चाहता हूं. मैंने बहुत मजा किया है. मैंने रोहित शर्मा और मेरे कई साथियों के साथ बहुत सारी यादें बनाई हैं.” अश्विन भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में दूसर स्थान पर हैं. उन्होंने 106 टेस्ट में 537 विकेट लिए हैं. वह सिर्फ पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (619) से पीछे रहे.
2010 – 2024An Illustrious international career that’s etched in the history of Cricket!Thank you, Ashwin! #99Forever #WhistlePodu
pic.twitter.com/e5z8QsFzov
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 18, 2024
साथियों को कहा शुक्रिया
अश्विन ने कहा, ”जाहिर है कि बहुत से लोगों को धन्यवाद देना है, लेकिन अगर मैं बीसीसीआई और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद नहीं देता तो मैं अपने कर्तव्यों में विफल हो जाऊंगा. मैं उनमें से कुछ का नाम लेना चाहता हूं, कुछ कोचों का भी जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं. सबसे महत्वपूर्ण रोहित, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, जिन्होंने कुछ कैच पकड़े हैं और मुझे इतने विकेट दिलाए हैं.”
ये भी पढ़ें: पहले ही संन्यास लेने वाले थे अश्विन, स्टार स्पिनर के ऐलान के बाद रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ एक मैच खेल सके
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही सीरीज के पहले तीन टेस्ट में से सिर्फ एक खेला. एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी मुकाबला साबित हुआ. दुर्भाग्य से इस मैच में भारत हार गया था. पिछली सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 की हार में अश्विन ने 41.22 की औसत से सिर्फ नौ विकेट लिए थे. वह सीरीज में शर्मनाक हार के बाद काफी निराश थे. भारत के विदेशी मुकाबलों में नियमित रूप से प्लेइंग-11 में शामिल न होने और उनकी अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के विदेशी दौरे पर होने के कारण भारत के अगले घरेलू सीजन तक अश्विन 39 साल के हो जाएंगे.
Emotional moments from the Indian dressing room #AUSvINDOnStar #BorderGavaskarTrophy #Ashwin #ViratKohli pic.twitter.com/92a4NqNsyP
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 18, 2024
अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड
अश्विन भारत के लिए 2011 से अब तक 106 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई मुकाबलों में अपने दम पर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए हैं. इस दौरान 37 बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट का रिकॉर्ड उनके नाम है. वह टेस्ट मैचों में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं. अश्विन के नाम टेस्ट में 3503 शतक भी हैं. उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: इस बार कपिल देव… बुमराह ने तोड़ा एक और महारिकॉर्ड, ब्रिस्बेन में रच दिया इतिहास
वनडे-टी20 में भी चमके
वनडे क्रिकेट की बात करें तो अश्विन ने 116 मैचों में 707 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने 156 विकेट अपने नाम किए हैं. भारत के लिए अश्विन को 65 टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 72 विकेट झटके हैं. अश्विन 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में भी शामिल थे.
Source link