Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हुईं. इस मुकाबले में कोलकाता के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. पूरी टीम 16.2 ओवरों में 116 रन पर सिमट गई. मुंबई के लिए नए गेंदबाज अश्विनी कुमार ने कहर बरपा दिए. बाएं हाथ के इस बॉलर ने अपने पहले ही आईपीएल मैच में चार विकेट झटक लिए.
अश्विनी ने रचा इतिहास
अश्विन आईपीएल डेब्यू में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिए. यह आईपीएल डेब्यू में किसी भारतीय गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं. ऐसा जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज गेंदबाज भी नहीं कर पाए थे. अश्विनी ने केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे, बड़े हिटिंग वाले आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और मनीष पांडे के विकेट लिए. उनकी कातिलाना गेंदबाजी के सामने कोलकाता के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.
आईपीएल डेब्यू पर सबसे ज्यादा विकेट
अल्जारी जोसेफ (एमआई) बनाम एसआरएच – 6 रन पर 12 विकेटएंड्रयू टाई (गुजरात लायंस) बनाम आरपीएस – 17 रन पर 5 विकेटशोएब अख्तर (केकेआर) बनाम डीसी – 11 रन पर 4 विकेटअश्विनी कुमार (एमआई) बनाम केकेआर – 24 रन पर 4 विकेट
ये भी पढ़ें: CSK पर जीत के बाद रियान पराग ने कर दी शर्मनाक हरकत, ग्राउंड स्टाफ का फेंका फोन, लोगों ने लगाई क्लास
मनीष और रसेल को किया बोल्ड
अश्विनी ने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर रहाणे को आउट कर दिया. रहाणे उनकी फुल-लेंथ डिलीवरी को बाउंड्री के बार मारने के प्रयास में डीप पॉइंट पर तिलक वर्मा को कैच दे बैठे. अश्विन ने रिंकू सिंह को एक अच्छी शॉर्ट-बॉल पर आउट करने के बाद मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को क्लीन बोल्ड कर दिया.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
कौन हैं अश्विन कुमार?
अश्विनी कुमार पंजाब के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वह बाउंसर फेंकने में माहिर हैं. अपनी विविधतावाली गती के लिए जाने जाने वाले अश्विनी के पास एक बहुत अच्छी वाइड यॉर्कर भी है और उन्होंने 2024 में शेर-ए-पंजाब टी20 ट्रॉफी में मुंबई इंडियंस के स्काउट्स को प्रभावित किया था. वहां उन्होंने अपनी प्रभावी डेथ बॉलिंग से कई मैचों में टीम को जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: ‘जूते मारने चाहिए…’, न्यूजीलैंड से पाकिस्तान की हार के बाद भड़का पूर्व क्रिकेटर, बाबर आजम की लगाई क्लास
मेगा ऑक्शन में मुंबई ने लगाई थी बोली
अश्विनी ने 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए डेब्यू किया, लेकिन केवल चार मैचों में ही खेल पाए. इस दौरान 3 विकेट लिए. अश्विनी ने पंजाब के लिए दो प्रथम श्रेणी और चार लिस्ट ए गेम खेले हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा है.