Ashwin International Career: भारतीय दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच इंटरेनशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस बॉलर के करियर में एक उपलब्धि ने चार चांद लगाने का काम किया. अश्विन ने क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक महान बॉलर श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के एक टेस्ट में बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की. अगर अश्विन अगले कुछ समय और इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहते तो संभव था कि वह यह रिकॉर्ड तोड़ भी देते.
अश्विन का इंटरनेशनल करियर
अश्विन ने नवंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने इस मैच में 9 विकेट लिए और उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली पारी में ही पांच विकेट (156 रन देकर पांच विकेट) लेने का कारनामा किया था. अश्विन ने अगस्त 2012 में पहली बार टेस्ट मैच में 10 या इससे अधिक विकेट लेने का कमाल किया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में 85 रन देकर 12 विकेट लिए थे.
बने नंबर-1, जीतीं दो ICC ट्रॉफी
अश्विन 2015 में आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे थे. अश्विन 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे. वनडे विश्व कप 2011 में वह शुरुआती चरण में खेले थे, लेकिन उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी विशेष कर बारिश से प्रभावित फाइनल में अहम भूमिका निभाई थी. अश्विन 2010 और 2016 में एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे.
ICC क्रिकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड
अश्विन को 2016 में आईसीसी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया था. उन्हें 2011 से 2020 तक आईसीसी की दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में भी चुना गया था. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 250, 300 और 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन (537 टेस्ट विकेट) टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं. उनसे पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (619 टेस्ट विकेट) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. अश्विन फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 98 टेस्ट मैच में इस मुकाम पर पहुंचे थे. अश्विन मार्च 2022 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे. अश्विन 2010 और 2011 में आईपीएल चैंपियन बनने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे.
मुरलीधरन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड बराबरी
106 टेस्ट मैचों के अपने करियर में अश्विन ने 11 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड जीता. यह सर्वकालिक महान बॉलर मुथैया मुरलीधरन के वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर है. सबसे ज्यादा 800 टेस्ट विकेट लेने वाले मुरलीधरन ने भी 133 टेस्ट मैचों के अपने लंबे करियर में 11 बार यह अवॉर्ड जीता था. अश्विन कुछ समय और एक्टिव रहते तो मुरलीधरन को पीछे छोड़ने में भी कामयाब हो सकते थे.