अश्विनी कुमार की बॉलिंग की क्या है खासियत? विकेटकीपर-बैटर ने खोला स्पीड का राज, कहा- जितना लोग सोचते हैं…

admin

अश्विनी कुमार की बॉलिंग की क्या है खासियत? विकेटकीपर-बैटर ने खोला स्पीड का राज, कहा- जितना लोग सोचते हैं...



IPL 2025: मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2025 में पहली जीत के बाद से अश्विनी कुमार के चर्चे तेज हैं. डेब्यू मैच में ही इस गेंदबाज ने 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. मैच के बाद उनकी टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अश्विनी की बॉलिंग की खासियत बता दी है. उन्होंने उनकी स्पीड का राज खोला. उन्होंने अश्विनी की जमकर तारीफ की और बताया कि जितना लोग समझते हैं उनकी गेंद उससे कई ज्यादा तेजी से आती है.
अश्विनी ने रचा इतिहास
अश्विनी पंजाब के रहने वाले हैं उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ तीन ओवर में 24 रन पर चार विकेट लेकर यादगार डेब्यू किया. उनकी शानदार गेंदबाजी से मुंबई ने केकेआर को 16.2 ओवर में 116 रन पर समेट दिया और एकतरफा जीत दर्ज की. अश्विनी आईपीएल डेब्यू में 4 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन चुके हैं.
क्या बोले रिकेल्टन?
मैच के बाद रिकेल्टन ने कहा, ‘उसकी गेंदबाजी लोग जितना समझते हैं, उससे कहीं ज्यादा तेज हैं. यह उनकी एक बड़ी खूबी है. वह नयी गेंद को स्विंग करने में सक्षम है. आप जितना सोचते हैं, उससे कहीं ज्यादा तेज हैं और उसकी गेंद थोड़ी नीचे भी रहती है. वह निश्चित रूप से इस टीम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं और यहां की पिच उसके अनुकूल है. मैं उसे नयी गेंद से गेंदबाजी करते देखना चाहता हूं ताकि वह अपने अन्य कौशल दिखा सके. वह मुंबई इंडियंस के लिए एक अच्छी खोज हैं और मैं वास्तव में यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह कैसा प्रदर्शन करता है.’
ये भी पढ़ें… VIDEO: विराट कोहली WC 2027 को लेकर उठाने जा रहे हैं बड़ा कदम, खुद कर दिया ऐलान, ये है फ्यूचर प्लान
केकेआर के बल्लेबाज भी मुरीद
केकेआर के रमनदीप सिंह ने भी अश्वनी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘अश्वनी बहुत प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं, वह पंजाब से हैं. आईपीएल की पहचान नये क्रिकेटरों को प्रतिभा दिखाने का मौका देने का है और आप उनकी प्रतिभा देख सकते हैं.’  



Source link