अश्विन-जडेजा के प्रहार से बांग्लादेश ने खोई अकल, तोड़ा ऐसा रूल, कि ICC ले सकता है बड़ा एक्शन| Hindi News

admin

अश्विन-जडेजा के प्रहार से बांग्लादेश ने खोई अकल, तोड़ा ऐसा रूल, कि ICC ले सकता है बड़ा एक्शन| Hindi News



India vs Bangladesh Test: 19 सितंबर को बांग्लादेश की किस्मत मेहरबान थी जो कप्तान नजमुल हसन शांतो ने टॉस जीता और गेंदबाजी ले ली. शुरुआत इतनी बेहतरीन थी कि रोहित-गंभीर की सांसे भी अटक गई थीं. लेकिन अश्विन-जडेजा ऐसे बांग्लादेश के लिए ऐसा बुरा सपना बने कि मेहमान टीम ने अकल ही खो दी. अब आईसीसी टीम पर बड़ा एक्शन ले सकता है. अश्विन ने शतकीय पारी खेली जबकि जडेजा अपने शतक से महज 14 रन दूर हैं.
कमेंटेटर ने किया विरोध 
भारत-बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया को 80 ओवर खेलने को मिले. इस बीच क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बांग्लादेश ने अतिरिक्त आधे घंटे के बावजूद 80 ओवर से कम फेंके होंगे. यह अस्वीकार्य है.’ बता दें, टेस्ट में एक दिन में तीन सत्रों में टीम को कम से कम 90 ओवर का खेल खेलना होता है. लेकिन बांग्लादेश की टीम 30 मिनट एक्स्ट्रा के बावजूद 80 ओवर ही फेंकने में कामयाब हुई.
ICC ले सकता है एक्शन
बांग्लादेश की टीम ने पहले दिन का आगाज बेहतरीन अंदाज में किया था. महज 144 के स्कोर पर टीम इंडिया के 6 विकेट बांग्लादेश ने गिरा दिए थे. लेकिन इसके बाद आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मिलकर बांग्लादेश को पापड़ बेलने पर मजबूर कर दिया. इस बीच बांग्लादेश पर गरीबी में आटा गीला वाली कहावत पूरी शूट करती नजर आती है. क्योंकि 10 ओवर कम फेंकने के चलते बांग्लादेश पर आईसीसी कड़ा एक्शन ले सकता है. इसमें बांग्लादेश को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 3 अंक और मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माने का प्रावधान है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में भी बांग्लादेश को 3 ओवर पिछड़ने पर सजा झेलनी पड़ी थी. 
अश्विन ने ठोकी सेंचुरी
तीसरे सेशन में टीम इंडिया का जलवा देखने को मिला. भारतीय टीम की तरफ से अश्विन और जडेजा ने दिन के अंत तक 195 रन की साझेदारी की. इसमें रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन सेंचुरी ठोकी. दिन का खेल खत्म होने तक अश्विन 102 रन पर नाबाद हैं जबकि जडेजा अपने शतक से महज 14 रन दूर हैं. 



Source link