Ashutosh Sharma Special celebration Video dedicated player of the match award to Shikhar Dhawan DC vs LSG | Video: आशुतोष शर्मा ने पहले हार के जबड़े से छीनी जीत, फिर स्पेशल सेलिब्रेशन, इस दिग्गज को डेडिकेट किया अवॉर्ड

admin

Ashutosh Sharma Special celebration Video dedicated player of the match award to Shikhar Dhawan DC vs LSG | Video: आशुतोष शर्मा ने पहले हार के जबड़े से छीनी जीत, फिर स्पेशल सेलिब्रेशन, इस दिग्गज को डेडिकेट किया अवॉर्ड



IPL 2025 Ashutosh Sharma: आईपीएल 2025 का चौथा मैच इस सीजन का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला साबित हुआ. सोमवार (24 मार्च) को विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स ने हारे हुए मैच में वापसी करते हुए यादगार जीत हासिल की. उसने लखनऊ सुपर जाएंट्स के जबड़े से जीत छीन ली. दिल्ली के लिए आशुतोष शर्मा ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने छक्कों की बरसात करते हुए अपने दम पर मैच को फिनिश कर दिया.
छक्के से मैच फिनिश
लखनऊ से मिले 210 रन के टारगेट का पीछा करने जब दिल्ली की टीम उतरी तो एक समय ऐसा आया कि मैच लगभग हाथ से निकल गया था. 113 रन पर 6 विकेट गिर जाने के बाद से उन्होंने टीम की वापसी कराई और विपराज निगम के साथ मिलकर मैच में रोमांच ला दिया. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बैटिंग करने आए आशुतोष ने छक्के के साथ मैच को फिनिश कर दिया.
ये भी पढ़ें: धोनी रिव्यू सिस्टम…माही ने कहा और ऋतुराज ने माना, पल भर में पलट गया अंपायर का फैसला
आशुतोष का जश्न वायरल
आशुतोष ने 31 गेंद पर नाबाद 66 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए. जीत के बाद आशुतोष शर्मा का जश्न वायरल हो गया. उन्होंने भारत के पूर्व दिग्गज ओपनर शिखर धवन की तरह स्वीप शॉट लगाया और जीत का जश्न मनाया. कुछ देर तक किसी को इस बारे में पता नहीं चला, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने खुद ही इसका खुलासा कर दिया. आशुतोष ने कहा कि वह इस अवॉर्ड को अपने मेंटर शिखर धवन को डेडिकेट कर रहे हैं.
 
 
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2025
 
113 रन पर गिरे थे 6 विकेट
दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 208 रन बनाए. उसके लिए निकोलस पूरन ने 30 गेंद पर 75 और मिचेल मार्श ने 36 गेंद पर 72 रन बनाए. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने एक समय 7 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. जेक फ्रेजर मैकगर्क (1), अभिषेक पोरेल (0) और समीर रिजवी (4) फेल हो गए. इसके बाद फाफ डुप्लेसिस (29), अक्षर पटेल (22) और ट्रिस्टन स्टब्स (34) ने पारी को संभालने का काम किया. फिर भी दिल्ली की टीम 113 रन पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी.
ये भी पढ़ें: नाम बड़े, दर्शन छोटे…27 करोड़ी ऋषभ पंत अपनी पुरानी टीम के खिलाफ फुस्स, लखनऊ में नहीं चली ‘नवाबी’
आशुतोष को मिला विपराज का साथ
यहां से आशुतोष और विपराज ने पारी को संभाला और तेजी से 22 गेंद पर 55 रन की साझेदारी की. विपराज ने 15 गेंद पर ताबड़तोड़ अंदाज में 39 रन बनाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, लेकिन रेलवे के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने वाले आशुतोष ने हिम्मत नहीं हारी और मैच जीत लिया.



Source link