लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी की इस सूची में 8 सीटों के प्रत्याशियों के नाम हैं. इससे पहले पार्टी ने अपनी पहली सूची में 9 प्रत्याशियों को जगह दी थी. एआईएमआईएम की दूसरी लिस्ट में एक सीट पर हिंदू प्रत्याशी तो अन्य सात पर मुस्लिम को टिकट मिली है.
एआईएमआईएम ने दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट से पंडित मनमोहन झा को मैदान में उतारा है. इसके अलावा मुजफ्फरनगर की दो, तो फर्रुखाबाद, झांसी, अयोध्या, बरेली और बलरामपुर की एक-एक सीट के प्रत्याशी का ऐलान किया है.
AIMIM के यूपी चुनाव के लिए अब तक घोषित प्रत्याशी1. डॉ. मेहताब- लोनी, गाजियाबाद2. फुरकान चौधरी- गढ़ मुक्तेश्वर, हापुड़3. हाजी आरिफ- धौलाना, हापुड़4. रफत खान- सिवाल खास, मेरठ5. जीशान आलम- सरधना, मेरठ6. तसलीम अहमद – किठौर, मेरठ7. अमजद अली- बहत, सहारनपुर8. शाहीन रजा खान (राजू) – बरेली-124, बरेली9. मरगूब हसन- सहारनपुर देहात, सहारनपुर10. पंडित मनमोहन झा- साहिबाबाद, गाजियाबाद11.इंताएजार अंसारी-मुजफ्फरनगर सदर, मुजफ्फरनगर12. ताहिर अंसारी-चरथवली, मुजफ्फरनगर13. तालिब सिद्दीकी-भोजपुर, फर्रुखाबाद14.सादिक अली- झांसी सदर , झांसी15.शेर अफगान – रुदौली, अयोध्या16.तौफीक परधानी- बिथरी चैनपुर, बरेली17.डॉ. अब्दुल मन्नान- उथरौला, बलरामपुर
AIMIM ने गाजियाबाद की साहिबाबाद से पंडित मनमोहन झा को टिकट दिया है.
पहली लिस्ट के साथ गठबंधन की उम्मीद खत्मबता दें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. रविवार 9 प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही पार्टी ने प्रदेश में गठबंधन की सियासत के फलसफे को भी खत्म कर दिया है. ओवैसी लगातार समाजवादी पार्टी से संपर्क में रहे और वह चाहते थे कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन हो जाए, लेकिन सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ओवैसी की पार्टी पर कोई भरोसा नहीं किया. इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी के साथ ओमप्रकाश राजभर ने मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा का ऐलान किया था. यह मोर्चा लंबे समय तक नहीं चल पाया, लिहाजा राजभर अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार हो गए. इसके बाद ओवैसी को उम्मीद थी कि राजभर अपने साथ उन्हें भी ले जाएंगे और कुछ सीटों पर रजामंदी के साथ सपा के गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अखिलेश ने ओवैसी की पार्टी को गले लगाने से परहेज किया.
मुस्लिम वोट की सियासत में कितने सफल होंगे ओवैसीवैसे देखना दिलचस्प होगा कि मुस्लिम वोट की सियासत में असदुद्दीन ओवैसी कितने सफल हो पाएंगे. उनकी पार्टी के प्रत्याशी कुछ गुल खिला पाएंगे यह सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक पर उनकी सेंधमारी दूसरी राजनीतिक पार्टियों का नुकसान करेगी. 2022 के विधानसभा चुनावों में ओवैसी का दमखम देखने लायक है. उन्होंने इसके लिए उत्तर प्रदेश में खूब दौरे किए हैं. पश्चिम से लेकर पूर्व तक जमकर जनसभाएं की हैं. वहीं, मुसलमान मतदाताओं को जगाने की कोशिश की है. वह हमेशा कहते रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के राजनीतिक पार्टियों ने मुसलमानों का वोट तो खूब लिया, लेकिन मुसलमानों को रहनुमाई नहीं दी. अब बदलाव का वक्त है. ओवैसी की रहनुमाई कितनी कारगर साबित होगी यह तो वक्त बताएगा.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
UP Election: ओवैसी की पार्टी AIMIM ने जारी की दूसरी लिस्ट, साहिबाबाद से पंडित मनमोहन झा को मिला टिकट
UP Chunav 2022: कुंडा पर तीन दशक से बाहुबली राजा भैया का ‘राज’, हॉट सीट पर कई दलों की नजर
Weather Update: यूपी में अगले 2 दिन जारी रहेगा ठंड और कोहरे का कहर, वीकेंड पर बारिश के आसार
UP Chunav: अखिलेश के ‘अन्न संकल्प’ पर CM योगी का निशाना: बोले- ‘जैसे गुंडों को बिल में घुसाया था…
अखिलेश यादव को 2022 में मौका, दंगों को दावत… यूपी विधानसभा चुनाव में मौलाना तौकीर रजा ने कांग्रेस का किया समर्थन
UP Elections 2022 : कल्याण सिंह-अजीत सिंह समेत कई दिग्गजों की खलेगी कमी, जानें कौन बढ़ा रहा विरासत?
UP Election 2022: PM मोदी और अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम तैयार, वेस्ट यूपी से पूर्वांचल तक बढ़ेगी हलचल
Bhojpuri: पंत जी के पहिले यूपी के अगुआ रहले नवाब साहब
UP Chunav में प्रियंका गांधी का आधी आबादी पर दांव होगा कितना कारगर, जानें पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कितना सफल रहा प्रयोग
UP Election : शिवपाल यादव का बड़ा बयान, बोले-अखिलेश का हर फैसला मंजूर, अपर्णा को दी ये नसीहत
Board exams 2022: कोविड 19 के बीच देखें स्टेट वाइज 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम का स्टेटस
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: AIMIM, Asaduddin owaisi, UP Elections 2022, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link