Arshdeep Singh threw good length yorker to west indies Rovman Powell in t20 match you not believe seeing VIDEO | Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह ने ये यॉर्कर फेंक WI प्लेयर को दिन में दिखाए तारे, VIDEO देख नहीं होगा भरोसा

admin

Share



IND Vs WI: भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ भले ही दूसरा टी20 मैच हार गई हो, लेकिन इस मैच में भारत के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने कमाल का खेल दिखाया. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. उन्होंने कुछ ही मैचों में अपनी गेंदों के दम पर सभी का दिल जीत लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में अर्शदीप सिंह ने एक कातिलाना यॉर्कर गेंद फेंकी, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. 
अर्शदीप सिंह ने फेंकी ये गेंद 
वेस्टइंडीज (West Indies) को आखिरी दो ओवर्स में जीतने के लिए 16 रनों की जरूरत थी. तब 19वें ओवर में रोहित शर्मा ने गेंद अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के हाथों में थमाई. अर्शदीप सिंह ने अपने कप्तान को बिल्कुल निराश नहीं किया और उन्होंने दूसरी गेंद पर वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को पवेलियन की राह दिखाई. पॉवेल ये गेंद समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. अर्शदीप सिंह की ये गेंद बाहर पड़ने के बाद अंदर की तरफ आई. 
What a delivery! Full, straight and @Ravipowell26 is bowled by@arshdeepsinghh!
Watch all the action from the India tour of West Indies https://t.co/RCdQk12YsM@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/YBpkbdptjF
— FanCode (@FanCode) August 1, 2022
शानदार गेंदबाज हैं अर्शदीप सिंह 
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का कद लगातार बढ़ रहा है और वह भारत के नए यॉर्कर किंग बन रहे हैं. अपने 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 6 रन ही दिए. अपने खतरनाक प्रदर्शन के दम पर ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप खेलने का बड़ा दावेदार बन गया है. वह डेथ ओवर्स में कातिलाना गेंदबाजी करते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और वह काफी किफायती भी साबित हुए. 
एशिया कप में मिल सकता है मौका 
भारत को इस महीने के अंत में ही एशिया कप (Asia Cup) में भाग लेना है. अर्शदीप सिंह अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए फेमस हैं. 23 साल का ये प्लेयर खतरनाक गेंदबाजी करता है. अभी उन्होंने भारत के लिए सिर्फ तीन टी20 मैच ही खेले हैं. सभी उनके खेल से प्रभावित हुए हैं. अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलता है, तो वह जसप्रीत बुमराह के नए साथी बन सकते हैं. 
 ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link