Harbhajan Singh On Arshdeep Singh: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को सुपर-4 के मैच में 5 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. इस मैच में कैच छोड़ने की वजह से अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को फैंस के गुस्से का शिकार होना पड़ा. इसके बाद कई दिग्गज क्रिकेटर्स उनके समर्थन में उतर आए हैं. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उन्हें ट्रोल करने वालों को जमकर लताड़ लगाई है और उनके लिए बड़ी बात कही है.
हरभजन सिंह ने दिया ये बयान
भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के सपोर्ट में बयान देते हुए कहा,’युवाओं की आलोचना करना बंद कर दें. कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता. हमें अपने लड़कों पर गर्व है. पाकिस्तान ने बेहतर खेला. ऐसे लोगों पर शर्म आती है जो इस प्लेटफॉर्म पर सस्ती बातें कहकर हमारे ही लोगों को नीचा दिखाते हैं. अर्शदीप सिंह टीम के लिए खरा सोना है.
Stop criticising young @arshdeepsinghh No one drop the catch purposely..we are proud better.. ys down by saying cheap things on this platform bout arsh and team
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 4, 2022
18वें ओवर में छूटा कैच
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए 18वां ओवर रवि बिश्वोई ने किया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली का एक आसान कैच छूट गया. उस समय आसिफ अली बिना रन बनाए खेल रहे थे. इसके बाद उन्होंने जीवनदान का फायदा उठाते हुए पाकिस्तान को मैच जिता दिया. उन्होंने 8 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए जिन्हें बाद में अर्शदीप ने ही LBW आउट किया.
इस क्रिकेटर ने बदली DP
पूर्व भारतीय ओपनर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अर्शदीप सिंह का सपोर्ट किया है. आकाश ने अर्शदीप (Arshdeep Singh) के सपोर्ट में ट्विटर अपनी डीपी बदल ली है और ट्विटर पर नई प्रोफाइल लगाकर उनका समर्थन किया है. उन्होंने अर्शदीप की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, न्यू प्रोफाइल पिक.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर