Arshdeep Singh Successfully Defended 10 runs in final over team india register thrilling win|IND vs AUS, 5th T20I: टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में ऐसे पलट दिया मैच, अर्शदीप सिंह अचानक बन गए हीरो

admin

alt



IND vs AUS, 5th T20I: टीम इंडिया ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में 6 रन से बेहद रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की है. इस मैच को जीतकर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 4-1 से कब्जा जमाया है. ऑस्ट्रेलिया को इस मैच के आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने कंगारुओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में मैच पलट दिया. 
टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में ऐसे पलट दिया मैचभारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 161 रनों का टारगेट रखा था. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 19 ओवर तक 7 विकेट गंवाकर 151 रन बना लिए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मैथ्यू वेड (22 रन) और नाथन एलिस क्रीज (3 रन) पर मौजूद थे. अब यहां से ऑस्ट्रेलिया को मैच की आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर भरोसा दिखाया. अर्शदीप सिंह ने भी अपने कप्तान का भरोसा नहीं टूटने दिया और आखिरी ओवर में कमाल कर दिखाया.
अर्शदीप सिंह अचानक बन गए हीरो 
अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर की पहली गेंद बाउंसर डाली और इसे अंपायर ने वाइड भी नहीं दिया. अंपायर के इस फैसले से मैथ्यू वेड भी हैरान रह गए. इसके बाद इस ओवर की दूसरी गेंद भी अर्शदीप सिंह ने डॉट फेंक दी और मैथ्यू वेड कोई भी रन बना नहीं पाए. अर्शदीप सिंह के इस ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने बड़ा शॉट खेल दिया, लेकिन बाउंड्री के पास मौजूद श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन कैच लेकर उन्हें पवेलियन लौटा दिया. चौथी गेंद पर जेसन बेहरेनडॉर्फ ने 1 रन लिया. पांचवीं गेंद पर नाथन एलिस सिर्फ 1 रन ही बना पाए. अब मैच की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को 8 रन बनाने थे और अर्शदीप सिंह को सिर्फ लीगल फेंकनी थी. आखिरी गेंद पर जेसन बेहरेनडॉर्फ 1 से ज्यादा रन नहीं बना पाए. अर्शदीप सिंह ने इस तरह आखिरी ओवर में मैच पलटते हुए भारत को 6 रन से रोमांचक जीत दिला दी.  
भारत ने 4-1 से जीती सीरीज 
श्रेयस अय्यर के अर्धशतक और मुकेश कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने पांचवें और अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया पर छह रन से रोमांचक जीत दर्ज करके सीरीज 4-1 से अपने नाम की. सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुके भारत ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की धीमी पिच पर नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद आठ विकेट पर 160 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम आठ विकेट पर 154 रन ही बना पाई. अंतिम क्षणों में मैच रोमांचक बन गया था. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो ओवर में 17 रन चाहिए थे, लेकिन मुकेश और अर्शदीप ने इनका अच्छी तरह से बचाव करके भारत को जीत दिलाई.



Source link