Arshdeep Singh on his performance in india vs west indies 1st T20 match highlights | पहले टी20 में इस वजह से घातक साबित हुए अर्शदीप सिंह, मैच के बाद खुद किया ये बड़ा खुलासा

admin

Share



IND vs WI 1st T20 Arshdeep Singh: 23 साल के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टीम इंडिया के लिए बड़ी खोज साबित हुए हैं. इंग्लैंड के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में भी अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने मैच के बाद अपने शानदार प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया और ये भी बताया कि वे लगातार इतना सफल कैसे हो रहे हैं. 
विंडीज के खिलाफ भी कमाल जारी
भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में विविधता पूर्ण गेंदबाजी करने खासकर धीमी गेंदे करने का उन्हें सबसे ज्यादा फायदा मिला और वह यादगार वापसी करने में सफल रहे. अर्शदीप ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने अपना पहला टी20 मैच इस महीने के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्प्टन में खेला था.
अपने प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान
अर्शदीप ने मैच के बाद अपने खेल को लेकर कहा, ‘यह अच्छा अनुभव था. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं, टीम जीतने में सफल रही इसलिए यह खुशी दोगुनी हो गई. मैं लंबे समय बाद खेल रहा था. मैं केवल पारस म्हाम्ब्रे सर के साथ काम करके अपनी गेंदबाजी में सुधार करना चाहता हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है की चीजों को सरल बनाए रखना, विकेट का अधिक उपयोग करना, धीमी गेंदों का उपयोग करना और अपनी यार्कर का इस्तेमाल करना मेरे लिए फायदेमंद साबित हुआ.’
टीम इंडिया के लिए खेला सिर्फ दूसरा मैच
भारत के लिए अपना दूसरा मैच खेलने वाले अर्शदीप ने कहा कि उन्हें टीम में अपनी भूमिका पता है. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) कहा, ‘मैं अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों से अच्छी तरह वाकिफ हूं. टीम और कप्तान दोनों ने मुझे एक गेंदबाज के रूप में मेरी भूमिका के बारे में बता दिया था. इससे मुझे अपनी भूमिका को लेकर स्पष्टता और आत्मविश्वास मिला और फिर मैंने उसी अनुसार अपनी रणनीति तय की. भुवी भाई (भुवनेश्वर कुमार) ने दूसरी तरफ से दबाव बनाए रखा. इससे मुझे विकेट लेने में मदद मिली.’
दिनेश कार्तिक की पारी ने की मदद
अर्शदीप सिंह ने दिनेश कार्तिक की भी सराहना की जिनकी धुआंधार पारी से भारत छह विकेट पर 190 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. वेस्टइंडीज इसके जवाब में आठ विकेट पर 122 रन ही बना पाया. इस तरह से भारत ने 68 रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की. अर्शदीप ने कहा, ‘डीके (दिनेश कार्तिक) भाई ने शानदार पारी खेली और गेंदबाजों को अच्छा स्कोर बचाव करने के लिए दिया. गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने सही क्षेत्र में गेंदबाजी की.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link