Arshad Nadeem Olympics Record : पाकिस्तान के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में इतिहास रच दिया. उन्होंने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर पाकिस्तान को न सिर्फ गोल्ड दिलाया बल्कि नया ओलंपिक रिकॉर्ड भी बनाया. पाकिस्तान को 1992 के बाद पहली बार यह मेडल मिला है. पहला थ्रो फाउल होने के बाद अरशद ने दूसरे थ्रो में करिशमा किया और मॉन्स्टर थ्रो फेंक दिया. इस फाइनल में नदीम ही ऐसे एथलीट रहे, जिसने 90 मीटर का मार्क छुआ या पार किया. टोक्यो गोल्ड मेडलिस्ट और भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब हुए. उन्होंने मीटर 89.45 थ्रो किया.
एक नहीं, दो बार फेंका 90 मीटर पार भाला
अरशद नदीम ने फाइनल में कमाल करते हुए सिर्फ एक बार ही नहीं, बल्कि दो बार जेवलिन को 90 मीटर के पार पहुंचाया. पहला थ्रो नदीम का जरूर फाउल रहा, लेकिन इसके बाद उन्होंने 92.97 मीटर का ऐतिहासिक थ्रो फेंककर गोल्ड कन्फर्म किया. नदीम के अगले तीन थ्रो क्रमशः 88.72 मीटर, 79.40 मीटर और 84.87 मीटर के रहे. अपने आखिरी थ्रो के लिए आए नदीम ने एक बार फिर भाले को 90 मीटर के पार पहुंचाया. इस बार उनका थ्रो 91.79 मीटर दूर गया.