Arshad Nadeem Mother Video : पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के जेवलिन थ्रो इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल जीता. भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे और देश को सिल्वर मेडल जिताया. जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर बधाईओं का सिलसिला जारी है. दोनों देश अपने स्टार्स की उपलब्धि के जश्न मन रहे हैं. इस बीच अरशद नदीम की मां के एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत के लाल नीरज चोपड़ा की सराहना कर रही हैं. उन्होंने नीरज चोपड़ा को अपने बेटे जैसा ही बताया है.
क्या बोलीं अरशद की मां?
अरशद नदीम की मां ने ‘Independent Urdu’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘वह मेरे बेटे जैसा है. वह नदीम का दोस्त भी है और भाई भी. हार-जीत तो खेल का हिस्सा है. अल्लाह-ताला उसे आशीर्वाद दें और वह मेडल जीतें. वे भाई जैसे हैं, मैंने नीरज के लिए भी दुआ की है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं पूरे पाकिस्तान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने नदीम को सपोर्ट किया और मेरे बेटे के लिए दुआएं मांगीं.’
— PTI GOJRA (@PTI_Gojra) August 9, 2024
नीरज की मां बोलीं – अरशद मेरे बेटे जैसा…
नीरज चोपड़ा की मां सरोज ने भी अरशद को अपने बेटे जैसा बताया. नीरज के सिल्वर मेडल जीतने के बाद उन्होंने कहा, ‘हम सिल्वर मेडल से बहुत खुश हैं, जिसने गोल्ड मेडल जीता वह भी हमारा बच्चा है और जिसने सिल्वर मेडल जीता वह भी हमारा बच्चा है… सभी एथलीट हैं. सभी कड़ी मेहनत करते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘नदीम भी अच्छा है, वह अच्छा खेलता है. नीरज और नदीम में कोई अंतर नहीं है. हमें गोल्ड और सिल्वर मेडल मिला, हमारे लिए कोई अंतर नहीं है.’