Arjun Tendulkar wreaked havoc led the team to victory in high-scoring match Goa vs Odisha Vijay Hazare Trophy | अर्जुन तेंदुलकर ने बरपाया कहर…हाई-स्कोरिंग मैच में टीम को दिलाई जीत, विकेटों की लगाई झड़ी

admin

Arjun Tendulkar wreaked havoc led the team to victory in high-scoring match Goa vs Odisha Vijay Hazare Trophy | अर्जुन तेंदुलकर ने बरपाया कहर...हाई-स्कोरिंग मैच में टीम को दिलाई जीत, विकेटों की लगाई झड़ी



Goa vs Odisha Vijay Hazare Trophy: महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मैच में गोवा के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने ओडिशा के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलाई. हाल ही में आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस द्वारा फिर से खरीदे जाने वाले अर्जुन ने अपनी गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया है. गोवा ने हाई-स्कोरिंग मैच में 27 रन से जीत हासिल कर ली.
अर्जुन की धारधार गेंदबाजी
अर्जुन ने 10 ओवर में 61 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने 41वें ओवर में अभिषेक राउत को 7 रन पर आउट करके अपना पहला विकेट लिया. अगले ओवर में उन्होंने कार्तिक बिस्वाली (52 गेंदों पर 49 रन) का बेशकीमती विकेट लिया. अर्जुन ने राजेश मोहंती को 6 रन पर आउट करके दिन का अपना तीसरा विकेट लिया. अर्जुन के तीन विकेट की बदौलत गोवा ने ओडिशा को 344 रन पर आउट करके मैच को जीत लिया. गोवा की टीम ने इससे पहले 50 ओवर में 4 विकेट पर 371 रन बनाए थे.
सुयश प्रभुदेसाई ने मचाई तबाही
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन को संघर्ष करना पड़ा था. इस कारण उन्हें गोवा की टीम से बाहर कर दिया गया था. गोवा-ओडिशा मैच की बात करें तो दर्शन मिसाल की अगुआई वाली गोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 371 रन का बड़ा स्कोर बनाया. उसके लिए इशान गाडेकर ने 96 गेंदों पर सबसे ज्यादा 93 रन बनाए. सुयश प्रभुदेसाई ने गोवा के स्कोर को शानदार फिनिशिंग दी और सिर्फ 22 गेंदों पर 74 रन बनाकर नाबाद रहे.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के सामने खड़ी हुई नई मुसीबत…राहुल की जगह कौन करेगा ओपनिंग? रेस में ये 2 बल्लेबाज
गोवा ने की शानदार वापसी
ओडिशा ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की और उनके सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े. गौरव चौधरी का विकेट गंवाने के बाद ओडिशा ने लगातार विकेट गंवाना शुरू कर दिया और उसके बाद गोवा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. गोवा अपने अगले लीग चरण के मैच में सोमवार (23 दिसंबर) को हरियाणा से भिड़ेगा.
ये भी पढ़ें: 10 साल से मेलबर्न में टेस्ट नहीं हारा भारत, रोहित शर्मा के पास रहाणे-कोहली के क्लब में शामिल होने का मौका
फिर से मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे अर्जुन
अर्जुन तेंदुलकर एक बार फिर आईपीएल में मुंबई इंडियंस (एमआई) के लिए खेलेंगे. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 मेगा-ऑक्शन में पांच बार के आईपीएल चैंपियन में शामिल हो गए. 25 वर्षीय खिलाड़ी दूसरे दौर में अनसोल्ड रहे. आखिरकार नीलामी के अंतिम कुछ मिनटों में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा. अर्जुन आईपीएल 2021 से एमआई का हिस्सा हैं. उन्होंने 2023 में आईपीएल में डेब्यू किया था और तब से पांच मैच खेले हैं.



Source link