argentina players sing song in dressing room after semifinal win croatia brazil and england fifa world cup 2022 | Argentina Players: जीत के बाद अर्जेंटीना के प्लेयर्स के जश्न पर मचा बवाल, इस बात को लेकर हुई आपत्ति

admin

Share



Argentina vs Crotia: लियोनल मेसी के जादू के दम पर अर्जेंटीना प्लेयर्स ने क्रोएशिया को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. फाइनल मैच में लियोनल मेसी और जूलियन अल्वारेज ने कमाल का खेल दिखाया. इसके बाद मेसी ने फैंस के साथ मिलकर जमकर इस जीत का जश्न मनाया. ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अर्जेंटीना के प्लेयर्स गाना गा रहे हैं, जिस पर बवाल हो गया है. 
अर्जेंटीना के प्लेयर्स ने मनाया जश्न 
अर्जेंटीना के प्लेयर्स ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ मिली जीत का जश्न बहुत ही शानदार अंदाज में मनाया. डिफेंडर निकोलस ओटामेंडी की इंस्टाग्राम स्टोरी में दिखाया गया है कि प्लेयर्स बेंच से ऊपर नीचे कूद रहे हैं. वहीं, अपने सिर के चारों ओर शर्ट घुमाते हुए एक गाना गाते हुए दिखाया गया है. अब गाने को फॉकलैंड्स युद्ध से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि जो गाना गाया गया वह ब्राजील और इंग्लैंड को चिढ़ाने के लिए था. 
फॉकलैंड दीप समूह पर अर्जेंटीना और ब्रिटेन के बीच 1982 में युद्ध लड़ा जा चुका है. पांच बार के चैंपियन ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा है. वहीं, इंग्लैंड को क्वार्टरफाइनल में फ्रांस के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था. 
 

अर्जेंटीना ने छठी बार बनाई फाइनल में जगह 
लियोनल मेसी की अर्जेंटीना टीम ने सेमीफाइनल में कमाल का खेल दिखाया. अर्जेंटीना ने छठी बार फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में उसका सामना फ्रांस से होगा. अर्जेंटीना ने साल 1978 और 1986 में फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब वह तीसरा बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. टीम के सभी प्लेयर्स बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 
पहले मैच में मिली थी हार 
अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए फाइनल में जगह बनाई है. इसमें दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी का बहुत बड़ा रोल रहा है. उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक 5 गोल किए हैं और वह गोल्डन बूट के बड़े दावेदार हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 



Source link