अरेस्ट वारंट लेकर पुलिस पहुंची सोसायटी के भीतर, दरवाजे पर की ठक-ठक, असलियत खुलते ही मचा हड़कंप

admin

अरेस्ट वारंट लेकर पुलिस पहुंची सोसायटी के भीतर, दरवाजे पर की ठक-ठक, असलियत खुलते ही मचा हड़कंप

नोएडा. पूरी दुनिया में हो रहे तरह- तरह के घोटालों और डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं के बीच अब आम लोगों पर एक तरह का नया खतरा मंडरा रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग पुलिस और सरकारी कर्मचारियों के भेष में नोएडा की सोसायटी में घुसने में कामयबा रहे और एक शख्स के खिलाफ अरेस्ट वारंट होने की धमकी दी. इसके बाद वहां पर निवासियों के बीच हड़कंप के हालात पैदा हो गए. पहले से ही हो रहे घोटालों के बीच, नोएडा की सोसायटियों के निवासियों पर एक ये एक नया खतरा मंडरा रहा है.

शहर की विभिन्न सोसायटियों के अपार्टमेंट मालिकों के संघों (AOA) ने एक सर्कुलर जारी कर निवासियों को एक नए घोटाले के बारे में चेतावनी दी है. सर्कुलर के अनुसार, ठग पुलिस या अदालत के अधिकारियों का रूप धारण कर फर्जी गिरफ्तारी वारंट लेकर फ्लैटों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद अपराधी गार्ड से हटने के लिए कहकर लोगों से जबरन वसूली करने की कोशिश करते हैं. सर्कुलर में ऐसी केवल एक घटना का जिक्र है, लेकिन पुलिस ने लोगों से सचेत रहने को कहा है.

बताया गया कि एक शख्स ने हाल ही में एक निवासी के लिए कथित गिरफ्तारी वारंट लेकर एक अपार्टमेंट परिसर में घुसने का दावा किया. गार्ड ने उसे अंदर जाने से मना कर दिया, लेकिन धोखेबाज अपने साथियों के साथ वापस आ गया. इसके बाद उन्होंने गार्ड को धमकाते हुए कहा कि अगर उन्होंने सरकारी अधिकारियों को उनके कर्तव्यों को करने से रोका तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वे एक निवासी के घर गए और उसे गिरफ्तार करने की धमकी दी. हालांकि, बार-बार खटखटाने के बावजूद निवासी ने दरवाज़ा नहीं खोला, जिसके बाद धोखेबाज वापस लौट आए.

Explainer: प्लेन में कौन सी सीट सबसे सेफ, क्रैश में किन लोगों के बचने के चांस ज्यादा?

एओए के सर्कुलर में निवासियों को आगंतुकों की पूरी सुरक्षा जांच करने, सरकारी अधिकारी होने का दावा करने वालों का उचित सत्यापन करने, संदिग्ध लोगों की सूचना आरडब्ल्यूए कार्यालयों को देने, अजनबियों के लिए दरवाजा खोलने से बचने के लिए कहा गया है. घटना पर बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि डिजिटल अरेस्ट एक खतरा है. लेकिन हमें अभी तक फर्जी अरेस्ट वारंट के साथ सोसाइटियों में घुसने की कोशिश करने वाले धोखेबाजों के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है. हालांकि, हम इस तरह के घोटाले की संभावना पर गौर करेंगे.
Tags: Noida crime, Noida Crime News, Noida newsFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 23:12 IST

Source link