हरिकांत शर्मा/आगरा: जिंदगी हर किसी को सेकंड चांस देती है. इसी कमाल के आईडिया के साथ आगरा में सेकंड चांस कलेक्शन सेंटर की शुरुआत हुई है. इस स्टोर में जरूरतमंद लोगों के लिये सिर्फ 50 या उससे भी कम रुपये में कपड़ो से लेकर जरूरत का हर सामान उपलब्ध कराया जाता है. इस स्टोर में कपड़े, जूते -चप्पल, बच्चों के लिये खेल खिलौने, कपड़े , लेडीज़ ड्रेस से लेकर डिजाइनर कपड़ों तक, जरूरत की हर चीज उपलब्ध होगी. इस मॉल की शुरुआत शहर की समाज सेविका रेणुका डंग और दूसरे सहयोगियों ने आगरा खंदारी हनुमान मंदिर चौराहे के नजदीक की है.सस्ते में मिलेगा इस मॉल में सामान समाज सेविका रेणुका डंग बताती हैं कि इस शहर ने हमें बहुत कुछ दिया. अब हम उम्र के उस पड़ाव पर हैं कि शहर को कुछ लौटाने की जरूरत है. कई बार हम सड़कों पर जरूरतमंद लोगों को देखते हैं, जिनके पास ना तो रहने के लिए घर है और न पहनने के लिए अच्छे कपड़े. यहां तक की यह लोग खाने तक को मोहताज होते हैं. उन लोगों के हिस्से में अच्छे साफ-सुथरे कपड़े तक नसीब में नहीं है. शहर के लोग अपने पुराने कपड़ों को उतार कर नेकी की दीवार पर छोड़ आते हैं. वे कपड़े पहनने लायक नहीं बचते. लोग उन्हें या तो जला देते हैं या फिर नगर निगम की गाड़ी उठा कर ले जाती है. अब ऐसा नहीं होगा .जरूरतमंद लोग पूरे सम्मान और स्वाभिमान के साथ इस मॉल में आकर साफ सुथरे और नए कपड़े ले सकते हैं.आप भी कर सकते हैं मदद इस मॉल की शुरुआत गरीब और जरूरतमंद लोगों को अच्छे कपड़े, खेल खिलौने, किताब और अन्य वस्तुएं मुहैया कराने के लिए की गई है. रेणुका डंग बताती हैं कि आप भी सेकंड चांस का हिस्सा बन सकते हैं. जिंदगी हर किसी को दूसरा चांस देती है. सेकंड चांस मॉल में कई लोगों ने अपना योगदान दिया है. अगर आपके भी घर में ऐसे कपड़े हैं, जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते या कोई भी ऐसी वस्तु जो दूसरों के काम आ सकती है. आप वह सेकंड चांस मॉल में डोनेट कर सकते हैं. यहां इन कपड़ों को रिफर्निश्ड किया जाता है. उसके बाद उन्हें सेकंड चांस मॉल में रखा जाता है,ताकि जरूरतमंद लोग उसका इस्तेमाल कर सकें. इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए शहरवासियों के सहयोग की जरूरत है. ताकि वह अपने घरों का इस्तेमाल न होने वाला सामान हमें उपलब्ध कराए. ये मॉल सुबह 10:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक खुला रहेगा.FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 11:19 IST